शराबबंदी पर प्रधानमंत्री ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार की प्रशंसा की। क्या राजस्थान की सीएम कोई सीख लेंगी? ========================
#2114
5 जनवरी को पटना में 10वें सिक्ख गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार की जमकर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि समाज में परिवर्तन का काम बहुत कठिन होता है, लेकिन नीतिश कुमार ने पूरे बिहार में सम्पूर्ण नशाबंदी कर समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। इससे पहले नीतिश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि शराबबंदी की वजह से घर-घर में खुशहाली आ गई है। अब सवाल उठता है कि क्या राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी कोई सीख लेंगी। राजस्थान में भी लम्बे समय से शराबबंदी की मांग की जा रही है। इसी मांग को लेकर पूर्व विधायक गुरुचरण छाबड़ा की तो अनशन के दौरान ही मौत हो गई। सब जानते हैं कि बिहार में जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल की गठबंधन की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री ने शराबबंदी को महत्त्वपूर्ण मानते हुए सीएम नीतिश कुमार की प्रशंसा की। जबकि राजस्थान में तो पीएम मोदी की पार्टी भाजपा की ही सरकार है। खुद पीएम मोदी ने भी गुजरात के सीएम रहते हुए पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू किया। यानि पीएम मोदी शराबबंदी के पक्ष में हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर राजस्थान में भाजपा की सरकार पूर्ण शराबबंदी का फैसला क्यों नहीं ले रही? सरकार का अपना तर्क है कि शराबबंदी से राजस्व की हानि होती है, लेकिन यह तथ्य भी सही है कि शराब की वजह से समाज में जो बुराइयां उत्पन्न होती है, वह राजस्व के लाभ से कई ज्यादा हानिकारण है। वसुंधरा राजे एक महिला सीएम हैं। जिस घर में पुरुष शराब पीते हैं, उस घर में महिलाएं ही सबसे ज्यादा परेशान होती हंै। अच्छा हो कि सीएम राजे महिलाओं की पीड़ा को समझे और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करें।
(एस.पी.मित्तल) (05-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)