तो भाजपाइयों ने प्रशासन के माथे मना लिया सरकार की उपलब्धियों का जश्न।
#2142
तो भाजपाइयों ने प्रशासन के माथे मना लिया सरकार की उपलब्धियों का जश्न।
======================
12 जनवरी को अजमेर के आजाद पार्क में भाजपा के नेताओं ने जिला प्रशासन के कंधे पर सवार होकर अपनी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मना लिया। पहले इस जश्न में सीएम वसुंधरा राजे को भी आना था, लेकिन 10 जनवरी को आरएसएस के कैम्प में आ जाने की वजह से सीएम ने 12 जनवरी का अजमेर दौरा रद्द कर दिया। लेकिन सीएम ने अपने स्थान पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी को भेज दिया। यही वजह रही कि भाजपा नेता तो उत्साहित दिखे, लेकिन सीएम के नहीं आने से जिला प्रशासन के अधिकारी मायूस रहे। प्रशासन ने सीएम की सभा के लिए जो पांडाल तैयार करवाया, उसके लिए ठेकेदार को 60 लाख रुपए का भुगतान होना है। इस जश्न पर प्रशासन का एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च अनुमानित है। आजाद पार्क में ही सरकारी विभागों की स्टालें लगाई गई, साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने वाली अनुदानित संस्थाओं ने भी अपनी स्टालें लगाईं। जिले भर में सरकारी मदद से ही चल रहे संस्थानों में लगे ग्रामीणों को भी आजाद पार्क बुलाया गया। चाहे आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता हो अथवा नरेगा के श्रमिक। जिले भर के एसडीओ, बीडीओ, बीईओ, तहसीलदार आदि को भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए। वहीं जिले के सात भाजपा विधायक भी अपने-अपने समर्थकों के साथ आजाद पार्क पहुंचे। स्कूली बच्चों की जबरन उपस्थिति से पूरा आजाद पार्क खचा-खच भरा नजर आया। किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चौधरी के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने जमकर नारे बाजी की। जब भागीरथ चौधरी जिन्दा बाद के नारे लगे तो स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद तो विधायकों के समर्थकों में नारेबाजी की होड़ मच गई। सभा में जहां प्रशासन की ओर से सरकारी की योजनाओं की क्रियान्वित के बारे में जानकारी दी गई, वहीं प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से लेकर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत,शत्रुघ्न गौतम के साथ-साथ स्वायत शासन विभाग के मंत्री श्रीचंद कृपलानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट ने भी राजनीतिक नजरिए से भाषण देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
(एस.पी.मित्तल) (12-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)