चितौड़ में हुसैन के शव की हो रही है बेकद्री। सार्वजनिक कब्रिस्तान में दफन नहीं हो रहा शव। पुलिस भी बेबस। =
#2152
चितौड़ में हुसैन के शव की हो रही है बेकद्री। सार्वजनिक कब्रिस्तान में दफन नहीं हो रहा शव। पुलिस भी बेबस।
======================
राजस्थान के चितौड़ शहर में गरीब मुसलमान 46 वर्षीय अहमद हुसैन के शव की बेकद्री हो रही है। परिजनों की लाख कोशिश के बाद भी बूंदी रोड स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान में हुसैन का शव दफन नहीं हो पा रहा है। हुसैन की पत्नी रूकैया बानो ने कोतवाली पुलिस के थानाधिकारी को एक पत्र लिखकर बताया कि उसके पति अहमद हुसैन का इंतकाल 14 जनवरी की सुबह हो गया। मुस्लिम परम्परा के अनुसार शव के दफन के लिए सार्वजनिक कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई लेकिन मुस्लिम समाज के ही कुछ लोगों ने शव के दफन से इंकार कर दिया। पत्र में बताया गया कि सलीम अशरफी, मौलाना रशीद बरकाती, मौलाना जाकिर कुरैशी, इरशाद , मौलाना जाफर मंसूरी, जुल्फिकार मुलतानी आदि अतारी, अब्दुल गनी सिद्दकी, अहमद नूर छीपा, यूसूफ मिर्जा, अशरफ भाटी, फरमान मंसूरी, तनवीर आदि झगड़े पर उतारू है। इसलिए मेरे पति का शव दफन नहीं हो पा रहा है। इससे शव की बेकद्री भी हो रही है। रूकैया बानो ने सवाल उठाया है कि जब सार्वजनिक कब्रिस्तान में आम मुसलमानों के शव दफन हो रहे है तो फिर उसके पति को क्यों रोका जा रहा है। बानो ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह शव को दफन करवाने में मदद करें, लेकिन इसे पुलिस की बेबसी ही कहा जाएगा कि दिनभर समझाइश के बाद भी हुसैन का शव दफन नहीं हो सका है। असल में पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या मृतक अहमद हुसैन के मुस्लिम समाज के लोगों की संख्या कम होना है। जानकारों के अनुसार अहमद हुसैन उस विचारधारा का है जिसमें दरगाहों को नहीं माना जाता है। चूंकि इस विचारधारा के लोग चित्तौड़ में कम है इसलिए पुलिस भी लाचार है। पुलिस का प्रयास है कि कब्रिस्तान से जुड़ी प्रबंध समिति के लोगों को समझा-बुझाकर शव का दफन करवाया जाए। लेकिन पुलिस को 14 जनवरी की देर शाम तक सफलता नहीं मिली है। इस बीच पुलिस का यह भी प्रयास है कि अहमद हुसैन के शव को किसी दूसरे कब्रिस्तान में दफन करवा दिया जाए।
(एस.पी.मित्तल) (14-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================