बीएसटीसी की परीक्षा अजमेर से छीनी। क्या इसके पीछे राजनीतिक कारण हैं? ==================
#2158
बीएसटीसी की परीक्षा अजमेर से छीनी। क्या इसके पीछे राजनीतिक कारण हैं?
=======================
शिक्षक पात्रता के लिए अनिवार्य बीएसटीसी की प्रदेश स्तरीय परीक्षा अब कोटा यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाई जाएगी। पिछले कई वर्षो से यह परीक्षा अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी करवा रही थी। माना जा रहा है कि अजमेर की यूनिवर्सिटी से यह परीक्षा छीन लेने के पीछे राजनीतिक कारण हैं। सब जानते है कि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का अजमेर गृह जिला है, लेकिन एमडीएस में बीएसटीसी की परीक्षा के समन्वयक प्रो. बी.पी.सारस्वत हैं। सारस्वत देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष भी हैं। सारस्वत की देखरेख में ही उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय प्रबंधन केन्द्र भी चलता है। इस केन्द्र की प्रशंसा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई बार कर चुकी हैं। राजे चाहती है कि अजमेर जैसे केन्द्र प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में शुरू हों। ऐसे में अजमेर यूनिवर्सिटी से बीएसटीसी की प्रदेश स्तरीय परीक्षा छीन जाना राजनीतिक दृष्टि से भी मायने रखता है। गत वर्ष पीटीईटी की परीक्षा भी छीन कर कोटा यूनिवर्सिटी को दी गई थी, लेकिन परीक्षा के दौरान हुई गड़बडिय़ों को देखते हुए पीटीईटी की परीक्षा की जिम्मेदारी तो पुन: अजमेर को दे दी गई लेकिन बीएसटीसी की परीक्षा छीन ली गई है। इस संबंध में परीक्षा के समन्वयक प्रो.सारस्वत का कहना है कि सरकार उन्हें जो जिम्मेदारी देती है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है। एमडीएस यूनिवर्सिटी बीएसटीसी और पीटीईटी दोनों परीक्षाएं करने में सक्षम है। सरकार ने बीएसटीसी की परीक्षा अजमेर से क्यों छीनी है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर जानकार सूत्रों का मानना है कि भाजपा की आंतरिक राजनीति की वजह से बीएसटीसी की परीक्षा अजमेर से छीनी गई है।
एस.पी.मित्तल) (16-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)