अजमेर डेयरी के निदेशकों और अफसरों का दल मुम्बई अधिवेशन में भाग लेगा
#2258
=====================
अजमेर डेयरी के निदेशकों और अफसरों का दल मुम्बई में 16 फरवरी से होने वाले अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेगा। यह दल 15 फरवरी को डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में अजमेर से मुम्बई के लिए रवाना हुआ। इस दल में निदेशकों के साथ-साथ डेयरी के एमडी गुलाब भाटिया, डिप्टी मैनेजर एस.पी.सिंह, एल.आर.चौधरी आदि भी शामिल है। चौधरी ने बताया कि 18 फरवरी तक चलने वाले अधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में डेयरी के आधुनिकतम प्लांटों की जानकारी उपलब्ध होगी। अजमेर के दल के लिए यह अधिवेशन और प्रदर्शनी इसलिए महत्व रखती है कि अजमेर में 250 करोड़ रुपए की लागत से डेयरी का नया प्लांट लगने जा रहा है। दल को डेयरी की नई तकनीक भी सीखने और समझने को मिलेगी। इस अधिवेशन में 135 देशों के डेयरी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
(एस.पी.मित्तल) (15-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================