तो अजमेर में शुरू हो गया फुटबॉल का महाकुंभ। अब पटेल मैदान पर हो सकती है राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता।

#1419
image
———————————–
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगरी अजमेर में 4 जून से फुटबॉल का राज्य स्तरीय महाकुंभ शुरू हो गया है। भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 16 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच रात्रि के समय फ्लड लाइट में होंगे। संपूर्ण उत्तर भारत में अजमेर का पटेल मैदान ऐसा स्थान है जहां फ्लड लाइट में फुटबॉल के मैच हो रहे हैं। प्रतियोगिता की आयोजन समिति के संयोजक नीरज जैन और मीडिया प्रभारी अनीष मोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को 51 हजार तथा उप विजेता को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जो टीमें भाग ले रही हैं उन्हें अपने शहर के अलावा चार प्रोफेशनल खिलाडिय़ों को रखने की छूट दी गई है। आईपीएल की तर्ज पर यह प्रयास किया गया है कि टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो। हालांकि फुटबॉल का यह महाकुंभ डूरंड कप और संतोष ट्रॉफी के मुकाबले तो नहीं है, लेकिन अजमेर में फुटबॉल टुर्नामेंट का अपना इतिहास रहा है। पूर्व में ओगल्वी कप और सुखाडिय़ा गोल्ड कप जैसे टूर्नामेंट होते रहे है, फुटबॉल जगत में इन टूर्नामेंट के कारण ही अजमेर की पहचान बनी थी। उसी पहचान को फिर से बनाने के लिए अजमेर नगर निगम ने पृथ्वीराज चौहान के नाम पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरू की है। निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए पटेल मैदान पर कई लाख रुपए खर्च किए गए हैं और आज यह मैदान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने के काबिल हो गया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के नियमों के अनुरुप ही पटेल मैदान पर सभी तरह के चिन्ह लगाए गए है। यह प्रतियोगिता अब प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी।
उद्घाटन समारोह :
4 जून को पटेल मैदान पर प्रतियोगिता का जो उद्घाटन समारोह हुआ, उसमें राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जर्नादन सिंह गहलोत, अखिल भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव धनराज चौधरी, संसदीय सचिव सुरेश रावत, एडीए के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत आदि ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयाजित करवाने के लिए मेयर गहलोत का आभार प्रकट किया। जर्नादन सिंह गहलोत और धनराज चौधरी का कहना रहा कि नगर निगम का कार्य सिर्फ साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट का ही नहीं हैं बल्कि शहर का माहौल खुशनुमा बनाना भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहरवासी रात्रि के समय फुटबॉल मैच का आनंद लेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (4-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...