पीएम मोदी की ओर से भी ख्वाजा साहब की मजार पर पेश होगी चादर।

#2382
IMG_8092
=====================
24 मार्च की शाम को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स का दरगाह में झंडा चढ़ा, लेकिन इससे पहले ही सुबह पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी ओर से पवित्र मजार पर चादर पेश करने के लिए सूफी परंपरा के अनुरूप चादर को केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और डॉ. जितेन्द्र सिंह को सौंप दिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी ओर से उर्स पर संदेश भी दिया है। उर्स के दौरान पीएम द्वारा चादर पेश किए जाने की पंरपरा रही है। पीएम बनने के बाद मोदी प्रतिवर्ष इस पंरपरा को पूरी शिद्दत के साथ निभा रहे हैं। देश दुनिया में मोदी पहले अतिविशिष्ट व्यक्ति होंगे जिन्होंने वर्ष 2017 के उर्स में सबसे पहले चादर भेजी है। पीएम के निर्देश के अनुरूप अब दोनों केन्द्रीय मंत्री चादर को लेकर अजमेर आएंगे और पीएम की ओर से पवित्र मजार पर पेश करेंगे। अभी यह तय नहीं है कि यह दोनों मंत्री कब अजमेर आएंगे। माना जा रहा है कि चांद दिखने पर 28 मार्च से जब 6 दिवसीयउर्स शुरू होग, तब नकवी और जितेन्द्र सिंह अजमेर आएंगे।
झंडा चढ़ा: 24 मार्च की शाम को ख्वाजा साहब की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर 805वे उर्स का झंडा चढ़ गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दरगाह के खादिम उपस्थित रहे। झंडे की रस्म के बाद से ही अनौपचारिक रूप से उर्स शुरू हो जाता है।
(एस.पी.मित्तल) (24-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...