अभिभावकों के लिए खास रहा संनफोर्ट स्कूल का वार्षिक समारोह

#2393
IMG_8111 IMG_8110
====================
अजमेर के बी.के. कौल नगर में 887 के परिसर में संचालित होने वाले संनफोर्ट प्ले स्कूल का वार्षिक समारोह 26 मार्च को उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल में पढऩे वाले छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने डांस आदि के जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए वे अभिभावकों के लिए खास थे। समारोह की अतिथि आईएएस श्रीमती स्नेहलता पंवार, एस.पी. मित्तल, पार्षद ज्ञान सारस्वत, राजेन्द्र सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष काबरा, शैलेन्द्र अग्रवाल आदि ने कहा कि प्ले स्कूल में बच्चों की जो नींव डलती है, उसी पर जीवन की बुनियाद खड़ी होती है। इस स्कूल से निकलकर ही बच्चों का एडमिशन सोफिया, कान्वेन्ट, मयूर, एंसलम, एमपीएस, स्टीवंस, ऑल सेन्ट जैसी प्रतिष्ठित स्कूलों में होता है। समारोह में कुछ माता और पिता ने भी बच्चों को पालने के संदर्भ में रोचक संस्मरण सुनाएं। स्कूल की निदेशक ज्योति अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में दो वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। प्ले स्कूल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। स्कूल के एमडी हितेश मित्तल ने बताया कि संनफोर्ट प्री स्कूल आईएसओ 9001 2008 से प्रमाणित है। इस स्कूल का संबंध ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर अर्ली चाइल्ड हुड एज्युकेशन के साथ है। वर्ष 2016 में इस स्कूल ग्रुप को दिल्ली का नम्बर वन प्री स्कूल माना गया है। अजमेर में यह पहला स्कूल है, जिसमें बच्चों को टच एण्ड स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाया जाता है। स्कूल के संबंध में और अधिक जानकारी 9928613158 नंबर पर ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (27-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...