वाजपेयी की चादर में अजमेर के भाजपाईयों ने रूचि नहीं दिखाई। =======
#2398
=============
29 मार्च को अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से पवित्र मजार पर चादर पेश की गई। लेकिन अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा के अलावा कोई भी भाजपा नेता चादर चढ़ाने की रस्म पर उपस्थित नहीं रहा। मालूम हो कि वाजपेयी की ओर से उर्स में प्रतिवर्ष चादर भेजी जाती है। वाजपेयी के निजी सहायक शिव कुमार शर्मा के पुत्र महेश शर्मा 29 मार्च को इस चादर को लेकर अजमेर आए। शर्मा ने बताया कि अजमेर के सभी भाजपा नेताओं को वाजपेयी की चादर के बारे में सूचित किया था। इतना ही नहीं दैनिक समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई है। अब यदि भाजपा नेता नहीं आए तो मैं क्या कर सकता हूं। इस मौके पर शर्मा ने वाजपेयी द्वारा भेजा गया संदेश भी पढ़कर सुनाया। वाजपेयी ने देश में अमन-चैन की बात कहते हुए कहा कि ख्वाजा साहब के संदेश से ही सद्भावना का माहौल बना रह सकता है। यहां यह उल्लेखनीय है कि उर्स में जब पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम वसुंधरा राजे की चादर आती है तो अजमेर के भाजपाईयों में होड़ मच जाती है।
एस.पी.मित्तल) (29-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)