सुपर स्पेशियलिटी के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में गरीबों को मिला लाभ।
#2413
======================
आमतौर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में सर्दी-जुकाम, ब्लड प्रेशर जैसी छोटी-मोटी बीमारियों की ही जांच-पड़ताल होती है। लेकिन 2 अप्रेल को अजमेर के माकड़वाली रोड स्थित भक्तिधाम परिसर में सुपर स्पेशियलिटी का एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. हेडगेवार समिति प्रन्यास की ओर से किया गया। इसमें सेवा भारती व भारत विकास परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में मित्तल अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने नि:शुल्क सेवाएं दी। इस शिविर की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मित्तल अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता व डॉ. विवेक माथुर हार्ट सर्जन, डॉ. सूर्या ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धार्थ वर्मा कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रशांत शर्मा गुर्दा रोग विशेषज्ञ, डॉ. रणवीर सिंह चौधरी पथरी, प्रोस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. कुलदीप शर्मा शिशु सर्जन, डॉ. महेन्द्र जांगिड़ आदि ने मरीजों की जांच की। मरीजों को 5 दिन की दवाएं भी नि:शुल्क दी गई। शिविर में कोई 400 से भी ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए। शिविर का शुभारंभ एडीए के चेयरमैन शिवशंकर हेड़ा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सरसंघ चालक सुनील जैन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, सेवा भारती के मोहन सिंह यादव, शिविर के संयोजक मोहनलाल खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर मित्तल अस्पताल के उपाध्यक्ष श्याम सोमानी ने बताया कि शिविर में जो मरीज ऑपरेशन आदि के लिए चयनित हुए हैं, उनका ईलाज सरकार की विभिन्न योजनाओं में करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की भामाशाह जैसी योजनाओं में मरीजों का नि:शुल्क ईलाज मित्तल अस्पताल में भी होता है। उन्होंने माना कि अब मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी की आवश्यकता है, इसीलिए सामाजिक संगठनों के माध्यम से मित्तल अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर के संयोजक खण्डेलवाल ने मित्तल अस्पताल और भक्तिधाम के प्रबंधन के प्रति आभार जताया।
(एस.पी.मित्तल) (02-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)