चूंकि कृष्ण हिन्दुओं के भगवान हैं, इसलिए प्रशांत भूषण ने ऐसा ट्वीट कर दिया।
#2415
चूंकि कृष्ण हिन्दुओं के भगवान हैं, इसलिए प्रशांत भूषण ने ऐसा ट्वीट कर दिया।
=======================
2 अप्रेल को सुप्रीम कोर्ट के वकील और आम आदमी पार्टी से निष्कासित प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण को लेकर एक धर्म विरोधी ट्वीट किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो स्क्वॉड के संदर्भ में भूषण ने भगवान कृष्ण के चरित्र को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्रशांत भूषण ने यह हिम्मत इसलिए की है कि कृष्ण हिन्दुओं के भगवान है। यदि ऐसी टिप्पणी किसी दूसरे धर्म अथवा देवदूत के बारे में कर दी जाती तो अब तक पूरे देश में हालात बिगड़ जाते। प्रशांत भूषण का क्या होता, यह तो भगवान कृष्ण ही जानते? इस मामले में गंभीर बात तो यह है कि भूषण ने भगवान कृष्ण के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्हें न्यूज चैनलों पर बार-बार दिखाया जा रहा है। मेरा दावा है कि यदि ऐसी टिप्पणी किसी दूसरे धर्म के बारे में की जाती तो चैनल वाले भी उन शब्दों को नहीं दिखाते। चूंकि कृष्ण हिन्दुओं के भगवान है, इसलिए चैनल वाले भी मजा ले रहे हैं। जो अपराध प्रशांत भूषण ने किया है, उससे बड़ा अपराध अब न्यूज चैनल वाले कर रहे हैं। जिन शब्दों का इस्तेमाल भूषण ने किया, क्या उन शब्दों का इस्तेमाल चैनल वालों को करना चाहिए। इसे भी अफसोसजनक कहा जाएगा कि भगवान कृष्ण के चरित्र की निंदा करने के बाद भी प्रशांत भूषण हीरो बने हुए हैं। यदि ऐसी टिप्पणी किसी दूसरे धर्म के बारे में कर दी जाती तो सरकार भी प्रशांत भूषण को गिरफ्तार कर जेल में डाल देती। हालांकि दिल्ली के एक पुलिस थाने पर प्रशांत भूषण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। दिल्ली पुलिस भूषण को कब गिरफ्तार करती है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर है कि हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मुझे यह भी पता है कि अब बहुत से प्रगतिशील, बुद्धिजीवी भूषण के समर्थन में खड़े हो जाएंगे। ऐसे समर्थकों का कहना होगा कि भूषण ने वो ही कहा है, जो हमारे धार्मिक ग्रन्थों में लिखा है। शायद ऐसे लोग न तो कृष्ण के भाव को समझ रहे हैं, न ही हमारी सनातन संस्कृति को। देखा जाए तो आज कृष्ण जैसे व्यक्तित्व की ही जरूरत है, जो अधर्मियों का नाश करें। महाभारत का युद्ध जीतने के लिए कृष्ण ने अर्जुन का सारथी बनकर वो सब कुछ किया, जिससे धर्म की जीत हुई। कृष्ण और पांडवों को भी अपने उन्हीं परिजनों से युद्ध करना पड़ा, जो धर्म विरोधी कार्य कर अत्याचार कर रहे थे।
हो चुका है मुंह काला :
पूर्व में प्रशांत भूषण ने जब कश्मीर के मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था, तब कुछ युवाओं ने उनके दफ्तर में घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि उनके मुंह पर कालिख भी पोत दी। हालांकि बाद में भूषण अपने बयान से पलट गए।
(एस.पी.मित्तल) (02-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)