कोर्ट का स्टे हटते ही कब्रिस्तान और लोढ़ा स्टेट की दीवार तोड़ी। अजमेर का पुष्कर रोड अब होगा 60 फिट चौड़ा।

#2536
IMG_8506 IMG_8505
=====================
4 मई को कोर्ट का स्टे हटते ही अजमेर नगर निगम की जेसीबी ने 5 मई की तड़के ही पुष्कर रोड स्थित कब्रिस्तान और लोढ़ा स्टेट की कोई 700 फीट लंबी दीवार को धराशायी कर दिया। दीवार के हटने के साथ ही मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने निगम के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया और जल्द से जल्द सड़क चौड़ी करने के निर्देश दिए।
जनहित में है फैसला ;
मेयर गहलोत ने कहा कि पुष्कर रोड के ऋषि घाटी से लेकर आनासागर पुलिस चौकी तक के मार्ग 60 फिट चौड़ा करने का फैसला जनहित में है। इस मार्ग पर लगातार यातायात बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दिन में कई बार जाम की स्थिति रहती है। इसी मार्ग पर श्मशान स्थल भी है, जब कभी कोई शव यात्रा निकलती है तो यातायात के हालात बेहद खराब होते हैं। गहलोत ने बताया की पंचायत धोबियान मुसलमान के पदाधिकारियों और लोढ़ा स्टेट के रिसीवर सुमति अरोड़ा को पूर्व में नोटिस दिए गए थे, लेकिन इन नोटिस के बाद अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। 4 मई को एडीजे प्रथम जगदीश प्रसाद शर्मा ने नगर निगम की अपील को स्वीकार करते हुए अधीनस्थ न्यायलय के स्टे आदेश अपास्त घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान के सामने 65 फिट और लोढ़ा स्टेट की दीवार के सामने 75 फिट का मार्ग दर्शाया गया है, लेकिन मौके पर मार्ग की चौड़ाई कम है इसीलिए अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे। गहलोत ने बताया कि यह मार्ग चौड़ा होने से यातायात सुगम होगा, मालूम हो किस मार्ग से पूर्व में करंट वाले बालाजी के मंदिर को भी हटाया जा चुका है।
(एस.पी.मित्तल) (05-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...