क्या वर्तमान हालातों में भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना चाहिए? 4 जून को इंग्लैंड में होना है मैच। =============
#2610
क्या वर्तमान हालातों में भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना चाहिए? 4 जून को इंग्लैंड में होना है मैच।
=============
पाकिस्तान के एयर चीफ सोहेल अमान ने कहा कि भारत को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसे पीढिय़ां याद रखेंगी। अमान का यह बयान 24 मई को तब आया है जब दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। इधर चैम्पियन ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना हो गई है। तय कार्यक्रम में मुताबिक 4 जून को हमारी टीम को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना है। सवाल उठता है कि क्या इन हालातों में हमें दुश्मन देश के साथ मैच खेलना चाहिए? यह माना कि खेल कई बार दो देशों के बीच तनाव को दूर करते हैं। लेकिन हमने देखा है कि तनाव दूर करने के लिए भारत ने कई बार सकारात्मक पहल की, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। हाल ही में हमारे दो जवानों के सिर काट लिए गए और कुलभूषण जाधव को जासूस मान कर फांसी दी जा रही है। यदि हम पाकिस्तान को कोई सबक सिखाना चाहते हैं तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच भी नहीं खेलना चाहिए। हमारे लिए क्रिकेट नहीं, देश का सम्मान पहले है। हम उसे देश के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकते हें, जो रोजाना हमारे सुरक्षा बलों को मौत के घाट उतार रहा है।
(एस.पी.मित्तल) (24-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)