क्या सीपी जोशी राजस्थान क्रिकेट से ललित मोदी को भगा पाएंगे? फिर जाएगा मामला अदालत में।
#2727
क्या सीपी जोशी राजस्थान क्रिकेट से ललित मोदी को भगा पाएंगे? फिर जाएगा मामला अदालत में।
========
24 जून को जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की बैठक हुई। इस बैठक में नागौर जिला क्र्रिकेट संघ को सस्पेंड करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। संघ के सस्पेंड होते ही अध्यक्ष ललित मोदी और सचिव राजेन्द्र नांदू भी सस्पेंड हो गए। नांदू ही आरसीए के सचिव भी हैं इसलिए हाथों-हाथ संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर को कार्यवाहक सचिव नियुक्त कर दिया गया। बैठक से ही एक पत्र बीसीसीआई के प्रमुख विनोद राय को भेजा गया। इसमें कहा गया कि अब ललित मोदी का आरसीए से कोई सम्बन्ध नहीं रहा है। ऐसे में आरसीए की मान्यता को बहाल कर दिया जाए। आरसीए के अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी ने उम्मीद जताई है कि 26 जून को मुम्बई में होने वाली बीसीसीआई की बैठक में आरसीए पर से प्रतिबंध हट जाएगा। यह माना कि 24 जून को ललित मोदी को जिला संघ के अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या सीपी जोशी राजस्थान की क्रिकेट से ललित मोदी को भगा पाएंगे? यह भी सही है कि जब तक ललित मोदी क्रिकेट से नहीं हटेंगे तब तक राजस्थान में क्रिकेट की गतिविधियां शुरू नहीं हो पाएगी। मोदी की वजह से ही बीसीसीआई ने आरसीए की मान्यता सस्पेंड की है। ऐसे में राजस्थान में न तो कोई रणजी मैच हो रहे हैं न ही अंडर 19 के खिलाडिय़ों को अवसर मिल रहा है। राजस्थान की टीम भी कुंए में पड़ी है। 24 जून को जिस तरह नागौर संघ को सस्पेंड किया गया, उसके जवाब में सचिव नांदू का कहना है कि यह कार्यवाही असंवैधानिक है। इस कार्यवाही को अदालत में चुनौती दी जाएगी। यानि आरसीए का विवाद एक बार फिर अदालत में पहुंच जाएगा। सब जानते हैं कि भारत में कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ललित मोदी लंदन में रह रहे हैं। बीसीसीआई ने भी मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। मोदी को बीसीसीआई के सभी पदों से पहले ही हटाया जा चुका है। अच्छा हो कि ललित मोदी खुद ही राजस्थान क्रिकेट का पीछा छोड़ दें ताकि खिलाडिय़ों को क्रिकेट खेलने का अवसर मिल सके।
(एस.पी.मित्तल) (24-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)