सोल किडनी फॉर लाइफ के आयोजन में 11 जनों ने लिया देहदान का संकल्प। अजमेर गौरव अवार्ड से भी नवाजा। =============

#2730
सोल किडनी फॉर लाइफ के आयोजन में 11 जनों ने लिया देहदान का संकल्प। अजमेर गौरव अवार्ड से भी नवाजा।
=============
समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 24 और 25 जून को अजमेर में दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ। सामाजिक संस्था प्रथम एक पहल के सचिव चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि समारोह में 11 जनों ने अंगदान करने का संकल्प लिया। सोमरत्न आर्य और रवि तोषनीवाल ने सेमीनार में अंगदान की महत्व के बारे में जानकारी दी। समारोह में अंगदान करने वालों को एक-दूसरे से पहचान करने का अवसर मिला। समारोह में रास बिहारी गौड़ (साहित्य जगत), धनराज चौधरी (खेल जगत), रिची रिचर्डसन (पशु मित्र व्यवहार), अमर सिंह राठौड़ (नागरिक सुरक्षा), सुरेश चन्दीराम (व्यापार जगत) आदि को अजमेर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा खास तौर से उपस्थित रहे। प्रजापति ने बताया कि मुकेश मिश्रा, लता मिश्रा, आई.डी. मिश्रा, सुधा मिश्रा, रमेश चन्द शर्मा, रजनी शर्मा, कमल शर्मा, दीया शर्मा, हरिप्रसाद छीपा आदि ने देहदान का संकल्प लिया। अंगदानदाताओं को महर्षि दधिचि सम्मान से नवाजा गया।
(एस.पी.मित्तल) (27-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...