अवकाश रद्द होने के आदेश के बाद भी काम पर नहीं लौट रहे वाणिज्यिक अधिकारी। जीएसटी के कार्यक्रम पर सवाल। ===============

#2741
अवकाश रद्द होने के आदेश के बाद भी काम पर नहीं लौट रहे वाणिज्यिक अधिकारी। जीएसटी के कार्यक्रम पर सवाल।
===============
राजस्थान में 1 जुलाई को जिला स्तर पर होने वाले जीएसटी कार्यक्रम असमंजस की स्थिति बनी है। यह कार्यक्रम वाणिज्यिक कर विभाग को जिला प्रशासन के सहयोग से करना है। इसके लिए सरकार ने बकायदा आदेश भी जारी कर दिए हैं। लेकिन कर विभाग के अधिकारी 4 जुलाई तक सामूहिक अवकाश पर हैं। जीएसटी के अंतर्गत कुछ पदों को समाप् त करने के विरोध में अधिकारियों ने अवकाश लिया है। हालांकि ऐसे अवकाश को रद्द कर दिया गया है। लेकिन 30 जून तक भी अजमेर सहित सभी जिलों में विभाग के अधिकारी काम पर नहीं लौटे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जीएसटी पर होने वाला कार्यक्रम कैसे होगा? सवाल यह भी है कि आखिर इस विभाग के अधिकारी जीएसटी के प्रावधानों का विरोध क्यों कर रहे हैं? जबकि जीएसटी को लागू करने में इस विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
सूचना केन्द्र में होगा कार्यक्रम:
वाणिज्यक कर विभाग के उपायुक्त दिनेश गुप्ता ने बताया कि एक जुलाई से सम्पूर्ण देश में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू हो रहा है। इस उपलक्ष्य में 1 जुलाई को सूचना केन्द्र में सायं 5 बजे विशेष कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, कर सलाहकार संघ, व्यापार संघ एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय वक्ताओं के संबोधन के पश्चात पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन के द्वारा जीएसटी के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उपस्थिति विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा। वेबकास्ट के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।
(एस.पी.मित्तल) (30-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...