तो लोकायुक्त से भी नहीं डरते हैं जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी। अवैध निर्माण पर फिर दिया नोटिस। भाजपा के पार्षद भी नाराज। ===========

#2747

4 जुलाई को राजस्थान के लोकायुक्त ने एक बार फिर जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी को सम्मन जारी कर आगामी 12 जुलाई को तलब किया है। जयपुर के तिलक नगर स्थित शिव मार्ग पर एक भूखण्ड पर अवैध निर्माण को लेकर लोकायुक्त ने मेयर को गत 31 मई को तलब किया था, लेकिन मेयर ने न तो अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही की और न ही लोकायुक्त सचिवालय में उपस्थित हुए। 4 जुलाई को इस मामले में जब सुनवाई हुई तो लोकायुक्त ने मेयर के रवैए पर नाराजगी जताई। 12 जुलाई को पेश होने वाले सम्मन में कहा गया है कि यदि इस बार मेयर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन पर आर्थिक दण्ड भी लगाया जाएगा। लोकायुक्त को शिकायत मिली कि शिव मार्ग के भूखण्ड संख्या सी-100 पर मात्र दो मंजिला निर्माण की अनुमति है, लेकिन मौके पर पांच मंजिला निर्माण कर लिया गया है। इस मामले में मेयर लाहोटी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
भाजपा पार्षदों में भी नाराजगी :
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयर बनने के बाद लाहोटी ने जो रवैया दर्शाया है, उससे भाजपा के पार्षद भी नाराज हैं। आरोप है कि लाहोटी बड़े भू-कारोबारियों के संरक्षक बने हुए हैं इसलिए अवैध निर्माणों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। लाहोटी अपनी ही पार्टी के पार्षदों से सीधे मुंह संवाद भी नहीं करते हैं। यहां तक की अभी कमेटियों का गठन भी नहीं किया गया है। इससे वो पार्षद बेहद खफा हैं, जो निर्मल नाहटा के मेयर के कार्यकाल में कमेटियों के अध्यक्ष थे। पार्षदों का कहना है कि नाहटा को हटाने और लाहोटी को मेयर बनाने में अनेक भाजपा पार्षदों ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। लेकिन आज वो ही पार्षद सबसे ज्यादा पीडि़त हैं। यदि लाहोटी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं होता है तो आने वाले दिनों में पार्षद अपना विरोध सार्वजनिक कर सकते हैं। नाराज पार्षदों का मानना है कि लाहोटी से तो अच्छे निर्मल नाहटा ही थे। भले ही वे सुस्त और कमजोर रहे हों, लेकिन पार्षदों का तो सम्मान होता ही था।
(एस.पी.मित्तल) (04-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...