छोटा होने के कारण लबालब हो गया अजमेर का ऐतिहासिक आनासागर। चारों तरफ बन रहा है पाथ-वे।

#2749

===============
5 जुलाई को राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण के अंतिम पृष्ठ पर ऐतिहासिक आनासागर झील को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई है। इस खबर में बताया गया है कि मानसून आने से पहले ही आनासागर लबालब हो गया है। सवाल उठता है कि आखिर बगैर बरसात के आनासागर लबालब कैसे हो गया? असल में आनासागर के चारों तरफ जो पाथ-वे बनाया जा रहा है, उसी वजह से आनासागर छोटा हो गया है। कई किलोमीटर लम्बे किनारे पर मिट्टी भरी गई है। आनासागर के अंदर कोई 20 फीट तक मिट्टी डाली जा रही है। हजारों ट्रक मिट्टी आनासागर में डाले जाने के कारण आनासागर लबालब दिखने लगा है। आनासागर की भराव क्षमता 13 फीट है, ऐसे में मानसून से पहले ही चैनल गेट से पानी बाहर निकलने लगा है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत ही आनासागर के चारों तरफ पाथ-वे का निर्माण किया जा रहा है। बिना बरसात के आनासागर के लबालब होने का दूसरा बड़ा कारण 8 गंदे नालों का पानी आनासागर में गिरना है। एक ओर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर के बीचों-बीच बने आनासागर को छोटा किया जा रहा है तो दूसरी ओर अभी तक भी नालों का गन्दा पानी को रोकने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। हालांकि आनासागर में सीवरेज का पानी साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा दिया गया है। लेकिन यह प्लांट अभी तक भी चालू नहीं हुआ है। हालांकि गत वर्ष मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस प्लांट का उद्घाटन भी कर दिया था। स्मार्ट सिटी के नाम पर जहां करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहां नालों का गंदा पानी ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने का काम अभी तक भी नहीं हुआ है। हालांकि इन सभी खामियों के जवाब नेताओं, अफसरों के पास हैं, लेकिन ऐसे जवाब हकीकत से कोसों दूर हैं। मजे की बात तो यह है कि नेताओं और अफसरों ने स्मार्ट सिटी की घोषणा का एक वर्ष होने का जश्न भी मना लिया हैं।
भराव क्षेत्र से नहीं हटे अतिक्रमण :
हाईकोर्ट ने आनासागर के भराव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश दे रखे हैं। भराव क्षेत्र को नो कन्वेक्शन जोन भी घोषित कर रखा है। गंभीर बात यह है कि जिला प्रशासन, नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण आज तक एक भी अतिक्रमण नहीं हटा पाए हैं। भराव क्षेत्र में खुले आम अवैध तौर पर समारोह स्थल, होटल, रेस्टोरेंट आदि धड़ल्ले से चल रहे हैं। अब जब प्रशासन ही आनासागर के अन्दर हजारों ट्रक मिट्टी डालकर पाथ-वे का निर्माण कर रहा है तो फिर अन्य निर्माण तो आसानी से हो सकेंगे।
(एस.पी.मित्तल) (05-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...