तो राहुल गांधी को पता है कि चुनाव से पहले राजस्थान में भी किसानों के कर्जें माफ हो जाएंगे।

#2799

==========
19 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा में किसानों की आक्रोश रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस रैली में दावे के साथ कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान के किसानों के कर्ज भी माफ करवाएगी। इसके लिए भले ही उन्हें जिला स्तर पर आक्रोश रैली करनी पड़े। असल में राहुल गांधी को यह पता है कि राजस्थान में अगले वर्ष नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और राज्य की भाजपा सरकार चुनाव से पहले-पहले किसानों के कर्ज माफ करेगी ही। और जब कर्ज माफ होंगे तो कांगे्रस इसका श्रेय लेगी। इसलिए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार पर दबाव डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि यूपी में भी कांग्रेस के दबाव की वजह से ही किसानों के कर्ज माफ हुए हैं। यह बात अलग है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्ज माफी का भी वायदा किया था। योगी के नेतृत्व में सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा कर दी। पता नहीं कांग्रेस ने योगी सरकार पर कब दबाव डाला। राहुल गांधी ने कहा कि यदि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होती तो पंजाब और कर्नाटक की तरह यहां भी किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाते। लेकिन अब भी भाजपा की सरकार को कांग्रेस के दबाव में ही किसानों के कर्ज माफ करने पड़ेंगे। राहुल ने कहा कि जब किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे तो वह फिर राजस्थान आकर किसान भाईयों से बधाई लेंगे।
मुझे भी नहीं बोलने देते :
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में उन्हें भी बोलने नहीं दिया जाता है। मैं संसद में जीएसटी पर बोलना चाहता था, लेकिन सत्ता पक्ष के हंगामे की वजह से नहीं बोल पाया। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे व्यापारियों को मारने के लिए ही जीएसटी लागू किया है। इससे देश के सिर्फ 50 बड़े उद्योगपतियों को ही लाभ पहुंचेगा। मालूम हो कि सत्ता पक्ष द्वारा नहीं बोलने देने की वजह से बसपा सुप्रीमो मायावती ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।
एस.पी.मित्तल) (19-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...