बच्चों से भरी स्कूल वेन ट्रक से टकराई। 6 बच्चे जख्मी। अजमेर में फिर धरे रह गए बाल वाहिनी के नियम।

#2853
बच्चों से भरी स्कूल वेन ट्रक से टकराई। 6 बच्चे जख्मी।
अजमेर में फिर धरे रह गए बाल वाहिनी के नियम।
======
2 अगस्त को पुष्कर के निकट कानस रोड पर स्कूली बच्चों से भरी एक वेन ट्रक से टकरा गई। इसमें 6 बच्चे जख्मी हो गए। एक मासूम बच्चे के सिर में 7 टांके आए हैं। तेज गति से चल रही वेन ट्रक से टकरने के बाद पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वेन की रफ्तार की वजह से टक्कर हो गई। यह वेन अजमेर के माकड़वाली रोड स्थित स्वामी विवेकानंद मॉर्डन स्कूल के बच्चों को पुष्कर क्षेत्र से ला रही थी। स्कूल वेन में बच्चे सुरक्षित सफर करें इसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग ने अजमेर में बाल वाहिनी के नियम सख्ती के साथ लागू करने का अभियान चला रखा है। 2 अगस्त की दुर्घटना बताती है कि प्रशासन की सख्ती सिर्फ शहरी क्षेत्रों में है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली वाहनों पर अभी भी कोई नियम लागू नहीं किए जा रहे हैं। इससे बच्चों की जान जोखिम में है।
एस.पी.मित्तल) (02-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...