अजमेर डेयरी का 700 करोड़ रुपए का बजट। मुख्यमंत्री के आने पर 253 करोड़ के प्लांट का होगा शिलान्यास।

#2998

अजमेर डेयरी की आम सभा आगामी 22 सितम्बर को अजमेर के जवाहर रंगमंच पर आयोजित की गई है। इस सभा में 700 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट पारित किया जाएगा। आमसभा में जिले भर की 700 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के दो हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने 7 सितम्बर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यदि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 22 सितम्बर को अजमेर आती हैं तो 253 करोड़ रुपए से बनने वाले नए प्लांट का शिलान्यास भी करवा लिया जाएगा। शिलान्यास समारोह अलग से आजाद पार्क में होगा। इस समारोह की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव करेंगे, जबकि जिले के सभी मंत्री और विधायक उपस्थित रहेंगे। चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नए प्लांट का शिलान्यास करने की सहमति दे दी है, लेकिन उनका अजमेर आने का कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं हुआ है। नए प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री के आने पर ही होगा। उन्होंने बताया कि नया प्लांट शुरू होने पर अजमेर डेयरी में प्रतिदिन दस लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो सकेगी। इसी प्रकार तीस एमटी के दूध का पाउडर बन सकेगा। चैधरी ने बताया कि नए प्लांट के लिए एनसीडीसी ने ऋण स्वीकृत किया है। इस ऋण स्वीकृत कराने में भूपेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि बीस करोड़ रुपए की दो योजनाओं से अजमेर जिले में ऑटोमेटिक कलेक्शन यूनिट और मिलावट की जांच करने वाली मिल्कोस्क्रीन मशीने लगाई जाएगी। चौधरी ने बताया कि जिले भर के पशुपालकों को नस्ल सुधार एवं चारा पद्धति की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए डेयरी के अधिकारी लादूराम चैधरी को एक सप्ताह के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेजा जा रहा है। अजमेर डेयरी दो वर्ष के भीतर डेनमार्क की पद्धति को पूर्ण रूप से अपना लेगी। अजमेर डेयरी देश की एकमात्र ऐसी डेयरी है जो कोल्ड चेन पद्धति पर कार्य कर रही है। चौधरी ने बताया कि संघ की हिस्सा राशि 30 करोड़ से बढ़ा कर 50 करोड़ की जा रही है।
एस.पी.मित्तल) (07-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...