किशनगढ़ के गरबा में आकर्षक का केन्द्र रही राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर। युवकों के साथ गरबा भी किया।

#3085

=======================
28 सितम्बर की रात को अजमेर के किशनगढ़ शहर में स्थित कटला बाजार के चौक में राजस्थान पत्रकार संघ (जार) और राधिके ग्रुप की ओर से चक दे डांडिया का भव्य आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में मेरे साथ किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चौधरी के पुत्र सुभाष चौधरी, सीआई जोगेन्द्र सिंह, दैनिक भास्कर के स्थानीय प्रभारी अनिल दुबे, जसवंत दारा, भाजपा के युवा नेता विकास चौधरी, समकित पहाडिय़ा, शिव धाबाई, उमा अग्रवाल, बबीता संचेती, चेतन ठठेरा आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। खचाखच भरे चौक में मुख्य आकर्षण का केन्द्र राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर रही। ठाकुर ने जहां युवतियों के साथ गरबा नृत्य किया, वहीं किशनगढ़ के युवकों को भी निराश नहीं किया। युवकों ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी खिंचवाई और साथ में डांडिया खेला। इस अवसर पर अभिनेत्री ने कहा कि नवरात्र का यह उत्सव सिर्फ डांडिया नृत्य तक सीमित नहीं है, बल्कि इन नौ दिनों में हम मातारानी की आराधना कर शक्ति प्राप्त करते हैं। हमें इस नौ दिनों में बुराईयों से बचने का संकल्प भी लेना चाहिए। समारोह के आयोजक जार के अध्यक्ष विमल गौड़, सचिव पदम कोठारी, विकास टिंकर, चेतन प्रजापति, संदीप खण्डेलवाल, कुलदीप कुमावत, बबलू धाभाई, रांका धाभाई आदि ने बताया कि इस आयोजन को करवाने में पिछले कई दिनों से मेहनत की जा रही थी। 26 सितम्बर से किशनगढ़ के युवा अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (29-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...