घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत के भी बगावती तेवर।

#3217

======
भाजपा का प्रदेश नेतृत्व अपनी ही पार्टी के विधायक घनश्याम तिवाड़ी की बगावत से पहले ही परेशान है और अब दो नवम्बर को कोटा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री भवानी सिंह राजावत ने भी बगावती तेवर दिखाए हैं। दो नवम्बर को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में कोटा में चिकित्सा विभाग की एक बैठक हुई। इस बैठक में विधायक राजावत को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन राजावत ने बैठक का बहिष्कार किया और आरोप लगाया कि चिकित्सा विभाग की लापरवाही की वजह से राजस्थान में इन दिनों सर्वाधिक मौते हुई हैं। राजावत का कहना रहा कि डेंगू, स्वाइफ्लू और मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग ने कोई तैयारी नहीं की। अफसरों को यह पता ही नहीं कितनी मौते हो रही है। राजावत के तेवरों से साफ जाहिर है कि भाजपा में असंतुष्ट विधायकों की संख्या बढ़ने लगी है।
तो पार्टी में नहीं रहेंगे तिवाड़ी-परनामीः
2 नवम्बर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि घनश्याम तिवाड़ी अलग पार्टी बनाएंगे तो फिर वे भाजपा में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक अनुशासित पार्टी है, जिसमें अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तिवाडी की गतिविधियों पर प्रदेश नेतृत्व नजर रखे हुए हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि विधानसभा के अंदर और बाहर तिवाड़ी खुलेआम सरकार की आलोचना करते रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (02-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...