पुष्कर के जोगणिया धाम में बाबा रामदेव के भंडारे का समापन।
=======
पुष्कर स्थित चुंगी नाके के निकट जोगणिया धाम मंदिर में 19 सितम्बर को बाबा रामदेव के भंडारे का समापन श्रद्धा के साथ हुआ धाम के उपासक और ज्योतिषाचार्य भंवरलाल जी के सान्निध्य में हुई महाआरती में पूर्व विधायक डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, कांग्रेस के युवा नेता हेमंत भाटी, दैनिक नवज्योति के समाचार सम्पादक ओम माथुर, समाजसेवी महेन्द्र विक्रम सिंह, मुन्नवर खान कायमखानी आदि ने भाग लिया। डाॅ. बाहेती और भाटी ने आरती के बाद साधु संतों को प्रसादी वितरित की। भाटी ने सभी संतों को दक्षिणा भी दी। भंवरलाल जी ने बताया कि प्रति वर्ष बाबा रामदेव की जयंती पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। कोई 25 दिनों तक चलने वाले भंडारे में हजारों जातरू प्रसाद ग्रहण करते हैं। पर्यावरण स्थित बाबा रामदेव की समाधी पर नमन करने वाले लाखों जातरू पुष्कर तीर्थ में भी आते हैं। जोगणियाधाम के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9462429453 व 8078624852 पर भंवरलाल जी से ली जा सकती है।