जिस रेलवे क्वार्टर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ, वहां अब विशाल स्मारक बना। अमितशाह तक ने की औंकार सिंह लखावत की प्रशंसा।
======
कोई 100 वर्ष राजस्थान के जयपुर के निकट धानक्या रेलवे स्टेशन के जिस रेलवे क्वार्टर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ, वहां अब विशाल स्मारक बन गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक का 26 सितम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने लोकर्पण किया। इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, सीएम वसुंधरा राजे आदि भी उपस्थित रहे। इस स्मारक का निर्माण राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के द्वारा किया गया है। यही वजह रही कि पीयूष गोयल से लेकर अमितशाह तक ने प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकर सिंह लखावत की जमकर प्रशंसा की। कोई चार हजार चार सौ वर्गमीटर भूमि पर चार मंजिला भवन और उपाध्याय की 15 फीट ऊांची प्रतिमा बनाई गई है। भवन में उपाध्याय के जीवन का सम्पूर्ण चित्रण किया गया है। उपाध्याय का जन्म 1916 में जयपुर के निकट धानक्या रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे क्वार्टर में हुआ था, तब उनके नाना रेलवे में कार्यरत थे। इसलिए रेलमंत्रालय ने राजस्थान सरकार को उपाध्याय के जन्म वाले क्वार्टर के साथ-साथ जमीन भी उपहार में दे दी। इसी जमीन पर प्राधिकरण की ओर से स्मारक तैयार किया गया है। राज्य सरकार के कोष से साढ़े चार करोड़ एवं सांसद व विधायक कोष से दो करोड़ की राशि स्मारक पर खर्च की गई है। लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में अमितशाह ने कहा कि यहां एक रिसर्च सेंटर भी बनाया जाए ताकि युवा वर्ग पंडित जी के एकात्म मानववाद को समझ सके। उन्होंने जनसंघ के तौर पर राजनीतिक दल का जो बीज बोया वह आज भाजपा के रूप में वटवृक्ष बनकर खड़ा है। सीएम राजे का कहना रहा कि इस स्मारक को समय पर तैयार करवाने में प्राधिकरण के अध्यक्ष लखावत और उनकी टीम की मेहनत रही है। रेलमंत्री गोयल ने भी लखावत का धन्यवाद किया। इस अवसर पर लखावत ने पंडित जी के ननिहाल पक्ष के सदस्यों को भी आमंत्रित किया। प्राधिकरण के सदस्य और भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आने वाले दिनों में स्मारक का ओर विस्तार किया जाएगा।