हनुमान भक्त अश्विनी जी पाठक का 6 हजार 851वां सुंदरकांड का पाठ अजमेर में 29 सितम्बर को होगा। 19 वर्षों से रोजाना कर रहे हैं पाठ।
======
इसे हनुमान भक्ति का अजूबा ही कहा जाएगा कि अश्विनी जी पाठक पिछले 19 वर्षों से रोजाना संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। पाठक ही अपना प्रोग्राम ऐसे तय करते हैं ताकि अगले दिन किसी शहर में पहुंच जाए। हनुमान जी के प्रति उनकी भक्ति को देखते हुए श्रद्धालु अब पाठक जी को ही हनुमान के तौर मानने लगे हैं। 29 सितम्बर को जब अजमेर के पुष्कर रोड स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार काॅलोनी के दाहरसेन स्मारक पर सायं 6 बजे सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो इससे पहले 28 सितम्बर अहमदाबाद में रहेंगे। 30 सितम्बर को अजमेर के नसीराबाद में पाठ करने के बाद एक अक्टूबर को अहमदाबाद में ही पाठ करेंगे। पाठक के सुंदरकांड की एडवांस बुकिंग रहती है। यही वजह है कि पाठकजी और उनकी टीम अजमेर में 6 हजार 851वां सुंदरकांड करेंगे। अजमेर में पाठ का आयोजन करवाने वाली श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति के प्रतिनिधि और विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप धाबाई और पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि सुंदरकांड में 51 रुपए लेकर आसन उपलब्ध करवाया जाएगा। समिति की ओर से एक हजार 111 आसानों की व्यवस्था की गई है। आसन पर बैठने वाले श्रद्धालुओं को समिति की ओर से सुंदरकांड की पुस्तिका, बैठने के लिए आसन, तथा तुलसी का पौधा उपलब्ध करवाया जा एगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9413828292 पर संदीप धाबाई तथा 8058796562 पर पार्षद ज्ञान सारस्वत से ली जा सकती है।
विकास समिति को मिला अवार्डः
धाबाई ने बताया कि उल्लेखनीय कार्य करने के लिए गत 15 अगस्त को विकास समिति को बेस्ट समिति का अवार्ड जिला स्तर पर दिया गया है।