आखिर राहुल गांधी को पीएम का उम्मीदवार घोषित करने से क्यों हिचक रही है कांग्रेस? अब आया चिदम्बरम का बयान।
=====
22 अक्टूबर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। चिदम्बरम का कहना रहा कि कई राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत स्थिति में है और कांग्रेस महागठबंधन में कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहती है इसलिए कांगे्रस की ओर से किसी को भी पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पीएम पद का उम्मीदवार किसे घोषित करे यह नहीं यह कांग्रेस का आतंरिक मामला है। लेकिन जब संयुक्त विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी एनडीए सरकार पर हमला करते हैं तो यह सवाल उठना लाजमी है कि कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने में हिचक रही है? इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल ने सार्वजनिक सभाओं में सीधे प्रधानमंत्री पर हमला किया है। न्यूज चैनलों और अखबारों में पक्ष और विपक्ष के तौर पर जो कार्टून बनते हैं उनमें भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी को ही दिखाया जाता है। मीडिया भी विपक्ष के किसी भी नेता के मुाकबले राहुल गांधी को ज्यादा कवरेज देता है। ऐसे में स्वभाविक तौर पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार माने जाते हैं। यह बात अलग है कि राहुल गांधी की उममीदवारी को लेकर कई क्षेत्रीय दलों ने आपत्ति जताई है। शायद क्षेत्रीय दलों की आपित्त को ध्यान में रखते हुए ही पी चिदम्बरम का बयान सामने आया है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुददे पर कांगे्रस की क्या रणनीति रहती है।