तो राहुल गांधी हैं कौन बनेगा मुख्यमंत्री प्रतियोगिता के अमिताभ बच्चन।

तो राहुल गांधी हैं कौन बनेगा मुख्यमंत्री प्रतियोगिता के अमिताभ बच्चन।
======
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने एक बार कहा है कि जिस प्रकार कौन बनेगा करोड़पति में प्रतियोगी को सवाल के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं होती है, उसी प्रकार राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब अभी नहीं दिया जा सकता। ये वो ही अशोक गहलोत हैं जो कुछ दिनों पहले तक मीडिया वालों से कह रहे थे कि प्रदेश की जनता पिछले दस वर्षों से मेरा चेहरा देख रही है, आप कौन से चेहरे की तलाश कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि 22 अक्टूबर को जयपुर की प्रेस काॅन्फ्रेंस में गहलोत ने बहुत सोच समझ कर जवाब दिया। गहलोत पुराने राजनेता हैं इसलिए राजनीति की हर चाल को अच्छी तरह समझते हैं। गहलोत की यह बात सही है कि कौन बनेगा करोड़पति की प्रतियोगिता में प्रतियोगी को सवाल का जवाब पहले से पता नहीं होता, लेकिन यह भी सही है कि हर सवाल का जवाब प्रतियोगिता के सूत्रधार अमिताभ बच्चन को पता होता है, इसलिए वे प्रतियोगिता को रोचक बनाते हैं। अब सवाल यह है कि कांग्रेस में अमिताभ की भूमिका में कौन है? इस सवाल का जवाब गहलोत ही नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी अच्छी तरह जानते हैं। एक कलम घसीट के नाते मुझे भी पता है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अमिताभ बच्चन है। राहुल गांधी को पता है कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा? अब यह राहुल गांधी पर निर्भर है कि वे कब मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करते हैं। हालांकि राहुल गांधी ने कई मौकों पर अशोक गहलोत को इशारा भी किया है। कोई कुछ भी कहे, लेकिन गहलोत को जानने वालों का दावा है कि गहलोत कभी भी गांधी परिवार की भावनाओं के खिलाफ नहीं जाएंगे। फिलहाल गहलोत का एक उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार से कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाया जाए। कांग्रेस में तो वैसे भी परंपरा रही है कि बहुमत मिलने के बाद भी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का निर्णय नहीं होता है। विधायक तो बेचारे एक लाइन का प्रस्ताव पास करते है कि मुख्यमंत्री के फैसले का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया जाता है। यह बात गहलोत को भी पता है, इसलिए गहलोत वो ही कर रहे हैं जो राहुल गांधी कह रहे हैं। राहुल गांधी के अमिताभ बच्चन की भूमिका में होने की वजह से ही सचिन पायलट के समर्थक उत्साहित हैं।
एस.पी.मित्तल) (23-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...