अजमेर में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान 17 नवम्बर को।
-======
अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से 17 नवम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित किया गया है। समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल और महासचिव नरेन्द्र बंसल ने बताया कि सायं चार बजे होने वाले इस समारोह में उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जो एक नवम्बर 2017 के पश्चात सिविल सेवा, सीए फाइनल, सीएस फाइनल, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल आदि की परीक्षा में सफल हुए हैं। इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं उनका सम्मान भी किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी मोबाइल नम्बर 9414280962 पर शैलेन्द्र अग्रवाल, 8209396954 पर नरेन्द्र बंसल, 9414483062 पर राजेन्द्र अग्रवाल तथा 9530254798 पर प्रवीण अग्रवाल से सम्पर्क कर सकते हैं।