राहुल गांधी के अजमेर दौरे को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह।

राहुल गांधी के अजमेर दौरे को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह।
26 नवम्बर को दरगाह में जियारत और पुष्कर में पूजा अर्चना करेंगे।
========
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 नवम्बर को धार्मिक यात्रा पर अजमेर आ रहे हैं हालांकि राजस्थान में चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन अजमेर आने के बाद भी राहुल गांधी किसी भी चुनावी सभा को संबोधित नहीं करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 26 नवम्बर को सुबह किशनगढ़ स्थित हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर प्रातः 9 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करेंगे। गांधी परिवार के खादिम सैय्यद अब्दुलगनी गुर्देजी ने बताया कि राहुल गांधी को सूफी परंपरा के अनुसार जियारत करवाई जाएगी। राहुल गांधी से पहले उनकी माता जी श्रीमती सोनिया गांधी, पिता स्वर्गीय राजीव गांधी, दादी श्रीमती इंदिरा गांधी भी दरगाह की जियारत कर चुकी हंै। गुर्देजी ने बताया कि ख्वाजा साहब के प्रति गांधी परिवार की शुरू से ही अकीदत रही है। जियारत के बाद खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से राहुल गांधी की दस्तारबंदी की जाएगी। दरगाह की परंपरा के अनुरूप राहुल गांधी का इस्तकबाल भी होगा। हालांकि दरगाह को खाली करवाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन राहुल गांधी के आने के समय दरगाह के अंदर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए जाएंगे। जियारत के बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मघाट पर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद संसार प्रसिद्ध ब्रह्ममंदिर के दर्शन का कार्यक्रम है। राहुल गांधी से कांग्रेस के कौन से नेता मुलाकात करेंगे इसकी सूची एसपीजी के माध्यम से तैयार की जा रही है। अभी तक के तय कार्यक्रम के अनुसार किशनगढ़ हवाई अड्डे पर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ स्वागत करेंगे तो अजमेर के मेयो काॅलेज की हवाई पट्टी पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन उपस्थित रहेंगे। राहुल के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी साथ होंगे। राहुल गांधी की अजमेर यात्रा के लिए गहलोत 25 नवम्बर की रात को अजमेर पहुंच रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (25-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...