क्या योगी की सभा मसूदा की हवा बदल पाएगी?

क्या योगी की सभा मसूदा की हवा बदल पाएगी?
इस बार की सर्जिकल स्ट्राइक में अजहर मसूद को भी नहीं छोड़ेंगे।
==========
भाजपा के फायर ब्रांड वक्ता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3 दिसम्बर को अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर शहर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मसूदा में योगी की सभा इसलिए मायने रखती है क्योंकि अक्सर हिन्दूवादी और मुस्लिम संगठन आमने सामने हो जाते हैं। चीता-मेहरात समुदाय में ऐसे अनेक लोग हैं जो ईद के साथ-साथ दीपावली भी मनाते हैं। विश्व हिन्दू परिषद और तब्लीगी जमात के लोग यहां सक्रिय रहते हैं। धर्म परिवर्तन के आरोप भी अक्सर लगते हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कांग्रेस यहां से मुस्लिम उम्मीदवार भी उतारती रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मौजूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा को। मसूदा के हिन्दू वादी संगठन इस बात से खुश है कि गत पांच वर्षों में विधायक के पति भंवरसिंह पलाड़ा पूरी दबंगता के साथ खड़े रहे हैं। पलाड़ा की इस दबंगता की वजह से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी दोबारा टिकिट दिलवाने  में पूरी ताकत लगा दी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग, इन दिनों प्रदेशभर में है, लेकिन योगी को खास तौर से मसूदा बुलाया गया। योगी ने भी मसूदा के लोगों की भावनाओं के अनुरूप भाषण भी दिया। देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, पूर्व पीएम डाॅ. मनमोहन सिंह के इस बयान पर योगी ने कहा कि हम सबका हक मानते हैं। कांग्रेस ने सिर्फ मुसलमानों के हक की बात कर देश के बहूसंख्याक समाज को नुकसान पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि अगली बार सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मन अजहर मसूद को भी नहीं छोड़ा जाएगा। मालूम हो कि मसूद ने कहा था कि अयोध्या में राममंदिर बना तो भारत पर हमला किया जाएगा। योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का हर नागरिक सुरक्षित है। विकास का लाभ सबको मिलता है, लेकिन जो लोग हमारे ही देश में रहकर देशविरोधी कार्य करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। योगी की सभा में जबर्दस्त भीड़ थी। योगी ने जिस अंदाज में भाषण दिए, उससे पलाड़ा दम्पत्ति और भाजपा के नेता भी उत्साहित दिखे। चुनाव के जानकारों के अनुसार योगी की सभा से मसूदा की हवा बदल सकती है। योगी की सभा माहौल के अनुरूप ही हुई है। पलाड़ा दम्पत्ति और हिन्दूवादी संगठन मसूदा में जो चुनावी माहौल चाहते थे, उसे हवा देने में योगी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। भाषण से जाहिर था कि योगी ने पहले मसूदा के हालातों के बारे में पूरी जानकारी ली। हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश पारीक अपने सरल स्वभाव से अपना प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं के जातीय समीकरण अपने पक्ष में मानते हैं। पारीक को भाजपा के बागियों का भी समर्थन बताया जा रहा है। हालांकि ऐसे बागियों को संघ के नेताओं ने भी चेता दिया है।
एस.पी.मित्तल) (04-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...