वायदों से मुकर गई राजस्थान की गहलोत सरकार-जावेड़कर।

वायदों से मुकर गई राजस्थान की गहलोत सरकार-जावेड़कर।
भाजपा के शासन में शराब की दुकानों से 25 हजार रुपए की वसूली की गई-सीएम गहलोत।
======
21 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने जयपुर में भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। जावडे़कर ने कहा कि कांग्रेस ने जो वायदे कर सत्ता हासिल की उसे अब पूरा नहीं किया जा रहा है। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगार युवकों को प्रतिमाह 3500 रुपए भत्ता देने का वायदा किया था। लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने भत्ता देने का आदेश तक जारी नहीं किया है। किसानों के दो लाख रुपए तक कर्ज माफ करने का आदेश तो जारी हुआ है, लेकिन कर्ज माफी की प्रक्रिया क्या रहेगी यह अभी तक नहीं बताया है। इसके बजाए सरकार ने एक कमेटी का गठन कर दिया है जो उन राज्यों में जाएगी जहां कर्ज माफी हुई है। जावडे़कर ने कहा कि गरीब सवर्णो को दस प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय राजस्थान की कांग्रेस सरकार नहीं ले रही है। यदि राज्य सरकार ने विलम्ब किया तो नए शिक्षा सत्र में उच्च शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा। जावड़ेकर ने बताया कि मैंने अपने मानव संसाधन मंत्रालय में 20 जनवरी को ही आदेश जारी कर दिया है। अब केन्द्र सरकार के सभी शिक्षण संस्थाओं में सवर्णो को दस प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मतदाताओं को गुमराह कर सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब वायदे पूरे नहीं किए जा रहे हैं। कांग्रेस की इस वायदा खिलाफी के कार्यो को मतदाताओं को बताना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र आधा प्रतिशत वोट अधिक मिले हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत अधिक मत हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिसे प्रदेश की सभी 25 सीटे जीती जा सके।
शराब की दुकानों से वसूली:
वहीं 21 जनवरी को प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने भी पिछली भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्रदेश की जनता ने भाजपा को 163 सीटे देकर ऐतिहासिक बहुमत दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री वसंुंधरा राजे ने जनभावनाओं की परवाह नहीं की। भाजपा शासन में शराब की दुकानों के आवंटन पर 25 हजार रुपए प्रति आवेदक से बेवजह वसूले गए। इसी प्रकार सरकार ने जो नीति अपनाई उसकी वजह से बजरी का जो ट्रक पांच हजार रुपए का आता था, वह बीस हजार तक में बिका। पूरे प्रदेश में लूटमार मची रही लेकिन सरकार ने कोई परवाह नहीं की। आज भाजपा के नेता स्वाइन फ्लू का मुद्दा उठा रहे हैं। भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके शासन में स्वाइन फ्लू की वजह से भाजपा की एक विधायक की मौत तक हो गई। कांग्रेस की सरकार ने तो प्रदेश में कई स्थानों पर स्वाइन फ्लू रोग का पता लगाने के लिए प्रयोगशालाएं खोल दी है। भाजपा के शासन में रक्त की जांच राजस्थान से बाहर की प्रयोगशाला में करवाई जाती थी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो वायदे किए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि ग्राम पंचायतों पर बने राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का नाम भाजपा के शासन में अटल सेवा केन्द्र कर दिया गया था, लेकिन अब मुख्यसचिव को निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा से राजीव गांधी सेवा केन्द्र नाम अंकित किए जावे।
एस.पी.मित्तल) (21-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...