सरकार नहीं मानती की देश में महंगाई है। राहुल गांधी के सवालों का जवाब जेटली ने दिया।
#1607
सरकार नहीं मानती की देश में महंगाई है। राहुल गांधी के सवालों का जवाब जेटली ने दिया।
——————————————–
28 जुलाई को लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आलू, टमाटर और दालों के भाव आसमान छूने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के हितों का ख्याल रखती है। राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आलू, टमाटर जैसे सब्जियों के भाव मौसम की वजह से बढ़ रहे हैं। प्रति वर्ष जुलाई में सब्जियां महंगाई हो ही जाती है। जहां तक दालों का सवाल है, तो इसमें भ्रष्टाचार के बजाए मांग और आपूर्ति का मुद्दा है। देश में 23 मिलियन टन दालों की मांग है, जबकि उत्पादन 17 मिलियन टन ही है। शेष 6 मिलियन टन की कमी की वजह से ही दालों के दाम बढ़ जाते हैं। इसलिए नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दालों के उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए हैं। उम्मीद है कि इस बार 20 मिलियन टन दालों का उत्पादन होगा। सरकारी गोदामों में 20 लाख टन स्टॉक भी रखा जा रहा है। अफ्रीकी देशों से दालें मंगाई जा रही हैं। जेटली ने इस तथ्य को माना कि यूपीए सरकार में प्रति बैरल कच्चा तेल 110 डॉलर में आता था, जबकि आज 44 डॉलर में एक बैरल तेल आ रहा है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट से जो मुनाफा हुआ है, उसे नेशनल हाइवे, रेलवे आदि पर खर्च किया गया। पब्लिक सेक्टर में निवेश की वजह से ही एफडीआई में भारत की स्थिति मजबूत हुई है। सरकार ने दीर्घकालीन योजनाओं में पैसे का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय जो हालात बिगड़े थे, उन्हें अब सुधारा जा रहा है। जब पूरे विश्व में मंदी का दौर चल रहा है, तब भारत में स्थिति नियंत्रण में है।
(एस.पी. मित्तल) (28-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in