मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद दिल्ली में सक्रिय।

मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद दिल्ली में सक्रिय। 
===========
17 मई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यदि कांगे्रस को अपने बूतों पर लोकसभा चुनाव में 272 सीटे मिलती है तो कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन यदि कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलता है तो हम गठबंधन बनाकर नरेन्द्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनने से रोकेंगे। इसको लेकर अभी से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से संवाद किया जा रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार यूपीए की चेयरपर्स श्रीमती सोनिया गांधी ने विपक्षी गठबंधन की सरकार बनवाने के लिए आजाद के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को भी लगाया है। गहलोत 14 मई से ही दिल्ली में सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि गहलोत ही गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद नेता हैं और देश के अधिकांश नेताओं से गहलोत का सीधा संवाद है। गहलोत और आजाद का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक दिल्ली में की जाए। यदि नेता नहीं आ पाते हैं तो फिर ऐसी बैठक 24 मई को हो। आजाद और गहलोत ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है। इसलिए ये दोनों नेता गैर भाजपा दलों से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। कई नेताओं की बात फोन पर सोनिया गांधी से भी करवाई गई है। सूूत्रों की माने तो कांग्रेस में यह विचार भी चल रहा है कि यदि भाजपा को बहुमत नहीं मिलता है तो यह जरूरी नहीं कि राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाया जाए। विपक्ष के अन्य नेताओं के नामों पर भी विचार हो सकता है। इसमें सबसे आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  नजर आ रही है। विपक्षी दलों के नेताओं का मानना है कि ममता बनर्जी ने हाल ही में नरेन्द्र मोदी और अमितशाह से जो मुकाबला किया उसकी वजह से ममता का ग्राफ बढ़ गया है। माना जा रहा है कि मोदी और शाह की ताकत का मुकाबला ममता बनर्जी ही कर सकती हैं।  लेकिन इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि ममता को पश्चिम बंगाल से लोकसभा की कितनी सीटें मिलती है। यदि गत चुनाव के मुकाबले सीटें कम होती है तो फिर ममता का दावा भी कमजोर होगा। कांग्रेस अभी अपनी सीटों को लेकर आश्वस्त नहीं है। मौजूदा समय में कांग्रेस के मात्र 44 सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सभाओं में कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का आंकड़ा पचास के पार नहीं जाएगा।
सीएमओ चलेगा जोधपुर हाउस से:
चूंकि अशोक गहलोत 23 मई तक दिल्ली में ही रहेेंगे इसलिए राजस्थान सरकार का मुख्यमंत्री कार्यालय दिल्ली के जोधपुर हाउस से ही चलेगा। गहलोत ने सीएमओ के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि जरूरी फाइल जोधपुर हाउस पहुंचा दी जाए। उल्लेखनीय है कि जोधपुर हाउस राजस्थान सरकार की ही सम्पत्ति है और मुख्यमंत्री का कार्यालय कई बार अस्थाई तौर पर जोधपुर हाउस से ही चलता है।
एस.पी.मित्तल) (17-05-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...