अजमेर के कलेक्टर और मेयर ने लगाए कल्पवृक्ष के पेड़। अग्रसेन पब्लिक स्कूल में हुआ भास्कर का आयोजन।
#1629
——————————————
5 अगस्त को अजमेर के अग्रसेन पब्लिक स्कूल परिसर में दैनिक भास्कर के एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाने का कार्यक्रम हुआ। इसमें कलेक्टर गौरव गोयल और मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने स्कूल परिसर में कल्पवृक्ष के पेड़ लगाए। संस्कृत विद्वान पंडित संतोष ने वैदिक मंत्रों के बीच दोनों से अलग-अलग पौधा रोपण करवाया। पंडित संतोष का कहना था कि कल्पवृक्ष में स्वयं भगवान शिव विराजमान होते हैं। कल्पवृक्ष का पेड़ लगाने वाले भाग्यशाली होते हैं। इस मौके पर कलेक्टर और मेयर ने कहा कि भास्कर ने बरसात के मौसम में पेड़ लगाने का जो अभियान चलाया है, वह शहर के पर्यावरण को सुधारने में सहायक होगा। इस अवसर पर भास्कर के डिप्टी चीफ एडिटर और अभियान के सूत्रधार प्रताप सनकत ने कहा कि यह अभियान आगामी 31 अगस्त तक चलेगा, जो भी संस्थाएं अपने परिसर में पेड़ लगवाना चाहाती हैं वे उनके मोबाइल नम्बर 9983989111 पर सम्पर्क कर सकती हैं। समारोह में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि सीताराम गोयल, शंकर बंसल, मुंशी राधेश्याम अग्रवाल, गोपाल चंद गोयल, चन्द्रशेखर बंसल, प्रदीप गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, अजय गोयल आदि उपस्थित थे। भास्कर के चीफ रिपोर्टर सुरेश कासलीवाल और अरविंद गर्ग ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
(एस.पी. मित्तल) (05-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in