उदयपुर की डी-निराई मशीन अजमेर के आनासागर में उतरी

#1631
उदयपुर की डी-निराई मशीन अजमेर के आनासागर में उतरी
————————————–
पांच अगस्त को अजमेर के आनासागर में उदयपुर की डी-निराई मशीन उतर गई है। यह मशीन उदयपुर में झीलों में उगने वाली जल कुम्भी और इसी प्रकार की घास आदि को निकालने का काम करती है। अजमेर विकास प्राधिकरण इस मशीन को साढ़े पांच लाख का किराया देकर 15 दिनों के लिए लाया है। हालांकि अजमेर के आनासागर में ना तो जल कुम्भी और ना कोई जंगली घास की समस्या है, लेकिन इस मशीन से आनासागर से नालों के जरिए आने वाले कचरे को निकलवाने का कार्य किया जाएगा। प्राधिकरण आनासागर से कचरा इसलिए निकलवा रहा है ताकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाराजगी नहीं झेलनी पड़े। स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री 15 अगस्त के मौके पर दो या तीन दिन अजमेर में ही रहेंगी। सर्किंट हाऊस में रहते हुए यदि आनासागर में कचरा नजर आया तो मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों को लताड़ लगाएंगी। मुख्यमंत्री की लताड़ से बचने के लिए मशीन को आनासागर में उतारा गया है। यह बात अलग है कि आनासागर के ओवरफ्लो होने पर नालों का कचरा अपने आप बाहर निकल सकता है, लेकिन आनासागर को ओवरफ्लो होने से पहले ही चैनल गेट से पानी का निकासी की जा रही है। ऐसे में आनासागर में कचरा भरा हुआ है। यानी इस मशीन का उपयोग सिर्फ कचरा निकालने के लिए होगा।
(एस.पी. मित्तल) (05-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...