ऐसे जन्मदिन समारोह से प्रेरणा ली जा सकती है।
ऐसे जन्मदिन समारोह से प्रेरणा ली जा सकती है।
अजमेर में सुनील दत्त जैन ने मेहमानों को पौधे बांटे।
लिफाफा भी नहीं लिया। विमंदित बच्चों का किया सम्मान।
यूं तो अनेक लोग अपने बच्चों का जन्म दिन धूमधाम से मनाते हैं। जन्मदिन का समारोह परिवार की अपनी खुशी के लिए होता है। लेकिन कई धनाढ्य परिवार भी बेटे अथवा पोते के जन्मदिन पर लिफाफे वसूल कर हलवाई, टेंट, डेकोरेशन वालों का भुगतान करते हैं। लेकिन अब समाज में यह धारणा बढ़ रही है कि कम से कम धनाढय़ परिवार के लोग जन्मदिन विवाह की वर्ष गांठ समारोह में लिफाफा न ले। इसी तर्ज पर अजमेर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक और प्रमुख व्यवसायी सुनीतदत्त जैन अपने पोते का जन्मदिन 17 जुलाई को मेरवाड़ा एस्टेट में धूमधाम से मनाया। हालांकि जन्मदिन मनाना सामान्य बात है, लेकिन सुनील दत्त जैन का समारोह इसलिए महत्व रखता है कि किसी भी मेहमान से लिफाफा नहीं लिया और विदाई के समय सभी मेहमानों को आकर्षक पॉट में पौधे दिए। इसके लिए हजारों पौधों का इंतजाम खासतौर से किया गया। इतना ही नहीं समारोह में मीनू मनोविकास केन्द्र के विमंदित बच्चों का सम्मान भी किया गया। जैन ने स्वयं अपने हाथों से विमंदित बच्चों को सम्मानित किया और स्वादिष्ट भोजन कराया। जैन ने जहां पौधे बांट कर पर्यावरण सरंक्षण की प्रेरणा दी, वहीं विमंदित बच्चों का सम्मान कर समाज के सामने एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जो धनाढ्य परिवार जन्मदिन, विवाद की वर्षगांठ आदि अवसरों पर लिफाफे वसूलते हैं, उन्हें जैन के समारोह से प्रेरणा लेनी चाहिए। पोते के जन्मदिन और प्रेरणादायक समारोह करने के लिए मोबाइल नम्बर 9829147270 पर सुनील दत्त जैन को बधाई दी जा सकती है। समारोह में सांस्कृतिक संस्था सप्तक ललित कुमर शर्मा और उनकी टीम ने संगीतमय गायन की प्रस्तुत दी।https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

