गत वर्ष के जलस्तर के निकट पहुंचा बीसलपुर बांध का जलस्तर।
क्या अब जयपुर की तरह अजमेर को रोजाना पेयजल की सप्लाई हो सकेगी?
============
11 अगस्त को दोपहर तीन बजे बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.12 मीटर मापा गया। बांध के पानी पर नजर रखने वाले सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि त्रिवेणी पर पौने दो मीटर का ही गेज रह गया है, इसलिए पानी की आवक कम हैं, लेकिन उम्मीद है कि 12 अगस्त तक बांध का जलस्तर 310.25 मीटर के पार हो जाएगा। यानि बांध में गत वर्ष के मुकाबले में ज्यादा पानी आ जाएगा। गत वर्ष बांध का उच्चतम जल स्तर 310.24 मीटर था। उम्मीद है कि इस बार बांध का जलस्तर काफी अधिक रहेगा हो सकता है कि बांध में क्षमता के अनुरूप 315.50 मीटर तक पानी आ जाए। चुकि अभी बरसात के दो माह शेष हैं, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है। मालूम हो कि गत वर्ष जब बांध में 310.24 मीटर जल स्तर था तब जयपुर जिले में रोजाना पेयजल की सप्लाई की गई। लेकिन अजमेर में दो दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई मात्र 45 मिनट के लिए की गई। पिछले पांच माह से तो अजमेर में तीन दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जा रही है। इसलिए अब सवाल उठता है कि क्या जयपुर की तरह अजमेर में भी रोजाना पेयजल की सप्लाई हेा पाएगी। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की वजह से अजमेर के साथ भेदभाव हो रहा है। बीसलपुर बांध के निर्माण के समय अजमेर की प्यास बुझाने को प्राथमिकता दी गई थी, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के कमजोर नेतृत्व की वजह से अब जयपुर को प्राथमिका दी जा रही है।