क्या मोनिका के फोन की कॉल डिटेल से केकड़ी में मचेगा हंगामा।

14 अप्रैल को अजमेर के गेगल पुलिस स्टेशन पर केकड़ी के निकटवर्ती गांव बघेरा निवासी कार्तिक सांखला ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि उसके 23 वर्षीय भाई शुभम सांखला ने गत रात्रि को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के लिए गांव के ही रामरतन खारोल को दोषी ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि रामरतन की 20 वर्षीय पुत्री मोनिका ने 11 अप्रैल को गांव के घर में ही आत्महत्या की थी। मोनिका ने कथित आत्महत्या से पहले किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया। लेकिन इसके बाद भी उसके पिता रामरतन ने मेरे भाई शुभम सांखला के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। इस रिपोर्ट से मेरा भाई अवसाद में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली। कार्तिक ने पुलिस से आग्रह किया कि मोनिका खारोल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाल कर जांच की जाए। यह पता लगाया जाए कि मोनिका केकड़ी के किन किन प्रभावशाली लोगों के सम्पर्क में थी। इससे यह भी पता चलेगा कि मरने से पहले मोनिका ने किन-किन व्यक्तियों से मोबाइल फोन पर बात की थी। रिपोर्ट में पुलिस को यह भी बताया गया कि गत वर्ष मोनिका ने उसके भाई शुभम के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन बाद में मोनिका ने शुभम के पक्ष में बयान देकर आरोप वापस ले लिया। रिपोर्ट में इस मामले की भी जांच की मांग की गई है। माना जा रहा है कि यदि मोनिका के मोबाइल की कॉल डिटेल सामने आती है तो केकडी में इन दोनों आत्महत्याओं के मामले में हंगामा मचेगा।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...