सोनिया की चादर में शामिल हुए दिग्गज कांग्रेसी
ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में 14 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा साहब के पवित्र मजार पर पेश की गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सभी दिग्गज नेता उपस्थित थे। सोनिया गांधी की चादर की रस्म में शरीक होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गत रात्रि से ही अजमेर पहुंच गए जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी, प्रदेश के प्रभारी मिर्जा ईरशाद बेग, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खुर्शीद अहमद, सांसद अश्क अली टांक आदि जयपुर से अजमेर आए। दिग्गज कांग्रेसियों ने अपने सिर पर सोनिया गांधी की चादर को रखा और फिर पवित्र मजार पर पेश किया। सोनिया गांधी के पारीवारिक खादिम गनी गुर्देजी, जकरिया गुर्देजी, यासिर गुर्देजी ने सभी को जियारत कराई व सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लिए ख्वाजा साहब की दरगाह में विशेष दुआ की व तबर्रूक पायलट को सौंपा। गुर्देजी ने सभी नेताओं की दस्तारबंदी की। सोनिया गांधी की चादर के रस्म के दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ,ं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह राजावत, महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, डॉ गोपाल बाहेती, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक,पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष विजय नागौरा, आरीफ हुसैन, शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्याम प्रजापति, बिपिन बेसिल, अंकुर त्यागी, सौरभ बजाड,़ सुनील चैधरी, सुनिल मोतियानी, सबा खान, यासिर चिश्ती, मुजफ़्फर भारती, सर्वेश पारीक, इमरान सिद्दीकी, द्विवेन्द्र सिंह जादौन, वैभव जैन, मुख्तार नवाब, कमल गंगवाल, राकेश धाबाई, रज़्जाक भाटी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।