इस श्रद्धा को क्या कहा जाए। आशाराम की पेशी पर फिर उमड़े श्रद्धालु। दो साल आठ माह से जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में बंद हैं बापू।

#1366
इस श्रद्धा को क्या कहा जाए।
आशाराम की पेशी पर फिर उमड़े श्रद्धालु।
दो साल आठ माह से जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में बंद हैं बापू।
————————————
21 मई को बुध पूर्णिमा होने की वजह से जोधपुर में श्रद्धालुओं की कुछ ज्यादा ही भीड़ थी। एक नाबालिग के साथ कथिimage image imageत तौर पर बलात्कार के मामले में कथावाचक आशाराम बापू दो वर्ष आठ माह से जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में बंद हैं। बापू के मुकदमे की सुनवाई अदालत में लगातार हो रही है। ऐसे में आशाराम बापू के प्रति श्रद्धा रखने वाले हजारों श्रद्धालु जोधपुर में ही डेरा जमाए रहते हैं। 21 मई को बुद्ध पूर्णिमा होने की वजह से बापू के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोगों की कुछ ज्यादा ही भीड़ थी। अदालत में भले ही बापू पर बलात्कार का मुकदमा चल रहा हो, लेकिन श्रद्धालु आज भी बापू के चरण स्पर्श करने को आतुर रहते है। बापू जिस जमीन पर पैर रखते हैं उस जमीन की मिट्टी को उठाकर श्रद्धालु अपने माथे पर लगाते हैं। बापू की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु पुलिस के डंडे खाने को भी तैयार रहते है। 21 मई को तो एक श्रद्धालु पुलिस के वाहन पर ही चढ़ गया। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस बापू को कड़े सुरक्षा पहरे में जेल से अदालत लाती है, लेकिन फिर भी बापू के श्रद्धालु पुलिस के इंतजामों को फेल कर देते हैं। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या यह बताती है कि आरोप के मुकाबले में श्रद्धा भारी है। हालांकि बापू ने भी अदालत में रो-रो कर कहा कि उन्होंने बच्ची के साथ बलात्कार नहीं किया, लेकिन देश के कानून के मुताबिक पीडि़ता के आरोपों के मद्देनजर अदालत में बापू अभी तक भी स्वयं को निर्दोष साबित नहीं कर सकें। बापू ने जमानत पर बाहर आने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया है, लेकिन कोई राहत नहीं मिली है। बापू के प्रति श्रद्धा और आस्था रखने वालों की इन दिनों कुछ ज्यादा ही चिंता बढ़ गई है। जोधपुर को सूर्य नगरी कहा जाता है। यानि गर्मी के दिनों में भीषण गर्मी होती है। इस बार जोधपुर का तापमान 50 डिग्री को छू रहा है। ऐसे में आशाराम बापू सेन्ट्रल जेल में कैसे रह रहे होंगे? 21 मई को भी जिन हालातों में बापू पुलिस के वाहन से उतर कर अदालत के अंदर तक गए तो श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू थे।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (21-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...