चिकित्सा शिविर में मेयर गहलोत ने भी कराई स्वास्थ्य की जांच।
#1380
—————————————
25 मई को अजमेर के कोटड़ा स्थित आजाद नगर पार्क में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत लायन्स क्लब, अजमेर उमंग के द्वारा लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर किया। शिविर प्रभारी डॉ. रविन्द्र कुमार विजयवर्गीय ने जांच के बाद कहा कि मेयर गहलोत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है और उनका ब्लड प्रेशर व शुगर भी नियंत्रित है,लेकिन मेयर को अपने बढ़ते वजन पर कन्ट्रोल करना होगा। मेयर गहलोत का 85 किलो वजन आंका गया, जबकि चिकित्सकों के अनुसार गहलोत का वजन 70 किलो ही होना चाहिए। इस अवसर पर गहलोत का कहना है कि आज की भाग दौड़ की जिन्दगी में सामान्य नजर आने वाले व्यक्ति को भी समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवानी चाहिए। समारोह में मैनें कहा कि लायन्स क्लब, अजमेर उमंग ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। क्लब की सचिव आभा गांधी ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद नि:शुल्क दवा भी दी जा रही है। जिला औषध अधिकारी ईश्वर यादव ने भी शिविर का अवलोकन कर सराहना की। शिविर में क्षेत्रीय पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र गांधी, हंसराज कोर्णाक, प्रकाश सोनी, ललित सोनी आदि ने विचार प्रकट किए। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माया छबलानी लेब टेक्निशियन इस्लामुद्दीन, प्रस्वीका नन्द कंवर राठौड़, मेल नर्स सोहेल खां मोहिन खां, निर्मला टांक, डिम्पल बंसल, नीरा बैरवा आदि ने सेवाएं दी। शिविर में 200 से भी ज्यादा रोगी लाभान्वित हुए। बाद में मेयर गहलोत ने पार्क में पौधारोपण भी किया।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (25-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511