आरएसएस के स्कूल में पढऩे वाले सरफराज हुसैन ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया। असम के शिक्षामंत्री ने दिया 5 लाख का इनाम।
#1404
———————————–
एबीपी न्यूज चैनल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पीएम नरेन्द्र मोदी का विरोधी माना जाता है। चैनल के मालिकों को कम्युनिस्ट विचारधारा का कहा जाता है। इसी चैनल पर एक जून को एक खबर ब्रेक की गई। इस खबर में यह बताया गया कि असम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्कूल विद्या भारती में पढऩे वाले 16 वर्षीय मुस्लिम छात्र सरफराज हुसैन ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। यह स्कूल गुवाहाटी के दक्षिण सीमान्त इलाके बेतकुची में संचालित है। सरफराज को 600 में से 590 अंक हासिल हुए हंै। सरफराज के पिता अजमल हुसैन ने कहा कि आरएसएस की स्कूल में पढऩे से उनके पुत्र के सामने कभी भी असमंजस की स्थिति नहीं हुई। स्कूल के अनुशासन की वजह से ही सरफराज ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने माना कि उनके पुत्र को संघ के स्कूल में अच्छी शिक्षा मिली है। सरफराज विद्या भारती स्कूल के नियमों के मुताबिक संस्कृत भी पढ़ता है। संस्कृत में निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी सरफराज ने टॉप किया। असम के शिक्षामंत्री हेमन्त शर्मा ने सरफराज की सफलता को देखते हुए घोषणा की है कि अब हर ग्राम पंचायत में विद्या भारती के स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही शर्मा ने 5 लाख रुपए का इनाम सरफराज को देने की घोषणा की है। यह राशि फिक्स डिपोजिट की जाएगी ताकि सरफराज आगे की पढ़ाई अच्छी तरह कर सके। भाजपा के लिए सरफराज की सफलता दोहरी खुशी है। भाजपा ने हाल ही में पहली बार असम में सरकार बनाए है जो राजनीतिक दल आरएसएस को लेकर विरोध करते है उन्हें भी सरफराज हुसैन ने करारा जवाब दिया है। विद्या भारती स्कूलों में सरफराज अकेला मुस्लिम छात्र नहीं हैं बल्कि सैकड़ों मुस्लिम छात्र संघ की इस स्कूलों में बिना किसी भेदभाव के अध्ययन करते है। सरफराज के टॉप करने में विद्या भारती स्कूलों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, क्योंकि कान्वेंट और पब्लिक स्कूलों के मुकाबले विद्या भारती में संसाधन कम होते है। ऐसे में इस स्कूल का छात्र बोर्ड परीक्षा में टॉप करे, यह अपने आप में महत्वपूर्ण है।
(एस.पी. मित्तल) (1-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511