रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के मद्देनजर प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग होगा।
#1409
रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के मद्देनजर प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग होगा।
———————————-
31 मई को रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए मैंने जो ब्लॉग लिखा था, उसमें यह सुझाव दिया था कि सरकार को प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग करना चाहिए। आखिर प्राइवेट अस्पताल भी सरकार से अनेक रियायत प्राप्त करते हंै। 2 जून को अजयमेरू प्रेस क्लब के मीट द प्रेस कार्यक्रम में अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग करने का भी निर्णय लिया गया है। अजमेर के जेएलएन अस्पताल के प्राचार्य डॉ के सी अग्रवाल और सिटी मजिस्ट्रेट राधेश्याम मीणा को निर्देश दिए गए है कि वे प्राइवेट अस्पतालों के मालिकों को बुला कर संवाद करें। यदि आवश्यकता होगी तो सरकारी अस्पतालों के मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी नि:शुल्क करवाया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल) (2-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511