योग शिविर में हुई स्वास्थ्य की जांच।
#1421
—————————————
अजमेर के कुंदन नगर स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं ध्यान शिविर में 5 जून को शिविरार्थियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। शिविर में महिला और पुरुषों के ब्लड प्रेशर, रक्त आदि की जांच के बाद नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में लायन्स क्लब उमंग के राजेन्द्र गांधी का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर जयपुर के योग साधना आश्रम की ओर से लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के दौरान कृष्णा विहार समग्र विकास समिति के अध्यक्ष बसंत विजयवर्गीय, सचिव विनीत लोहिया आदि ने भी विचार प्रकट किए। शिविर की संचालिका डॉ संगीता शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। यह शिविर आगामी 21 जून तक चलेगा। शिविर में रोजाना प्रात: 5:30 से योग एवं ध्यान के बारे में जानकारी दी जाती है। य िशिविर नि:शुल्क है।
(एस.पी. मित्तल) (5-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511