पार्कों के विकास कार्यों में भेदभाव। एडीए नहीं गंभीर।
#1426
पार्कों के विकास कार्यों में भेदभाव।
एडीए नहीं गंभीर।
——————————————-
अजमेर विकास प्राधिकरण ने आवासीय कॉलोनियों के सार्वजनिक पार्कों के विकास कार्यों में भेदभाव किया है। आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटड़ा स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर के इलाकों के 9 पार्कों के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई, जबकि इसी क्षेत्र के बी.के.कौल नगर में 9 पार्कों के लिए मात्र 40 लाख रुपए ही दिए गए। इस भेदभाव से सार्वजनिक पार्कों का काम सही तरीके से नहीं हुआ है। छह माह का निश्चित समय गुजर जाने के बाद भी किसी भी पार्क का कार्य अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है। इंजीनियरों की मिली भगत के कारण ठेकेदार अपनी मनमर्जी से पार्कों में विकास कार्य कर रहे हैं। इतनी अधिक राशि खर्च होने के बाद भी अनेक पार्कों की चार दीवारी क्षतिग्रस्त है तो पार्क के अंदर भी हालात खराब हैं। यदि पार्कों के विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।
(एस.पी. मित्तल) (6-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511