आखिर अजमेर के भिनाय में ही बनेगा राजकीय मॉडल स्कूल।
#1461
आखिर अजमेर के भिनाय में ही बनेगा राजकीय मॉडल स्कूल।
——————————————-
अफसरशाही की लाख अड़ंगेबाजी के बावजूद केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत अजमेर जिले के भिनाय ब्लॉक में ही राजकीय मॉडल स्कूल बनेगा। इसे भिनाय की ग्राम विकास मंच समिति की जीत माना जा रहा है। समिति के अध्यक्ष डी.एल.त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े और एससी, एसटी की आबादी के मद्देनजर राजकीय मॉडल स्कूल भिनाय ब्लॉक में खोलने का निर्णय लिया गया था। लेकिन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी ने लिख दिया कि इस ब्लॉक में चार एकड़ भूमि उपलब्ध नहीं है। ऐसे में स्कूल को भिनाय के बजाए बांदनवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया जाए। अफसरशाही के इस निर्णय का ग्राम विकास मंच ने विरोध किया और लम्बी लड़ाई लड़ जिला कलेक्टर से पशुपालन विभाग को आवंटित 17 एकड़ भूमि में से 4 एकड़ भूमि आवंटित करवा ली। लेकिन इसके लिए पशुपालन विभाग से अनुमति की शर्त लगा दी गई। एक बार फिर पशुपालन विभाग के अफसरशाही से जद्दोजहद की गई। जब पशुपालन विभाग से भी अनुमति मिल गई तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भिनाय में मॉडल स्कूल खोलने के प्रस्ताव को ही निरस्त कर दिया। इसमें एक बार फिर ग्राम वासी निराश हो गए। लेकिन एक बार फिर शिक्षा परिषद में भी जद्दोजहद की गई और अब शिक्षा परिषद ने भी भिनाय में ही मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया है। त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के कारण ग्रामीणों को अपने अधिकार मिलना भी मुश्किल हो रहा है। इस पूरे संघर्ष में विकास मंच से जुड़े प्रकाश आचार्य, एस.एन.कछोट, मिश्रीलाल, सुरेश कुमार जोशी आदि की सक्रिय भूमिका रही है। इस पूरे घटना क्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यदि ग्रामीण एकजुट होकर संघर्ष करें तो अफसरशाही पर भी जीत हासिल की जा सकती है। त्रिपाठी ने उम्मीद जताई है कि अब कोई अड़ंगेबाजी नहीं होगी और शीघ्र ही अजमेर जिले के भिनाय ब्लॉक में राजकीय मॉडल स्कूल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
(एस.पी. मित्तल) (15-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511