दो हजार 27 अभ्यर्थी देंगे आरएएस 13 का इंटरव्यू। आखिर आयोग अध्यक्ष पंवार ने अपना वायदा पूरा किया।
#1464
दो हजार 27 अभ्यर्थी देंगे आरएएस 13 का इंटरव्यू। आखिर आयोग अध्यक्ष पंवार ने अपना वायदा पूरा किया।
—————————————-
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 15 जून की शाम को राजस्थान प्रशासनिक एवं अधिनस्थ सेवा परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग को 990 पदों पर आरएएस की भर्ती करनी है। इसके लिए मुख्य परीक्षा में 2 हजार 27 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पात्र घोषित किया है। यानी अब दो हजार 27 अभ्यर्थियों में से 990 अभ्यर्थियों का चयन होना है।
परिणाम की घोषणा के साथ ही आयोग के अध्यक्ष ललित के.पंवार ने अपना वायदा पूरा कर दिया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा गत 9 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की थी। इस परीक्षा में 24 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। तब अध्यक्ष पंवार ने कहा था कि आगामी दो माह में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 15 जून को परिणाम घोषित कर पंवार ने अपना वायदा पूरा किया है। संभवत: आयोग के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब आरएएस जैसी महत्त्वपूर्ण परीक्षा का परिणाम मात्र दो माह में घोषित कर दिया। जानकारों के अनुसार ऐसी परीक्षाओं का परिणाम निकालने में छह माह लग ही जाते हैं। वैसे भी आरएएस 2013 की परीक्षा को शुरू से ही विवादों में रही है। पहले इस परीक्षा को नकल होने की वजह से रद्द किया गया तो फिर विभिन्न कारणों से यह परीक्षा टलती रही। इस परीक्षा को लेकर आयोग अध्यक्ष पंवार शुरू से ही इस परीक्षा को लेकर चिंतित रहे। यही वजह रही कि मुख्य परीक्षा के परिणाम में विभिन्न न्यायालयों के आदेशों, सरकार के आरक्षण के प्रावधानों आदि का ध्यान रखते हुए परिणाम की घोषणा की गई है। पंवार यह नहीं चाहते हैँ कि इंटरव्यू से पहले परीक्षा परिणाम को अदालत में चुनौती दी जाए। आयेाग अध्यक्ष पंवार ने मुख्य परीक्षा के परिणाम के साथ ही अगस्त में इंटरव्यू करवाने की भी घोषणा कर दी है। आयोग के अधिकारी और सदस्य भी मानते हैं कि अध्यक्ष पंवार की वजह से मुख्य परीक्षा का परिणाम इतनी जल्दी घोषित हुआ है।
(एस.पी. मित्तल) (15-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511