विधायक और मंत्री नहीं बदल सकेंगे विधानसभा क्षेत्र।

विधायक और मंत्री नहीं बदल सकेंगे विधानसभा क्षेत्र।
राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही चुनाव।
भाजपा उम्मीदवारों की सूची जल्द।
======
केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडे़कर ने 23 अक्टूबर को जयपुर में दो टूक शब्दांे में कहा है कि राजस्थान का कोई भी मंत्री और विधायक अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं बदल सकेगा। क्षेत्र बदलने का मतलब मंत्री विधायक का टिकिट कटना है। जावड़ेकर का बयान तब आया है जब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, परिवहन मंत्री यूनुस खन सहित कई विधायकों के सीट बदलने की चर्चा है। लेकिन इन चर्चाओं पर जावड़ेकर ने विराम लगा दिया है।  इसके साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि 22 अक्टूबर को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा था कि प्रदेशवासियों की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने अब वसुंधरा राजे का चेहरा पीछे कर कमल के फूल के निशान को आगे कर दिया है। भाजपा का अब कहना है कि कमल के फूल के निशान पर चुनाव लड़ा जाएगा। गहलोत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह से मांग की थी कि इस भ्रम की स्थिति को दूर किया जाए। एक दिन बाद ही प्रदेश के चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने साफ कर दिया है कि चुनाव तो वसुंधरा राजे के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। जावड़ेकर ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी होगी। लोगों को सूची का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गंभीर विचार मंथन के बाद सूची तैयार की गई है।
एस.पी.मित्तल) (23-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...