समाज का दोषी मानने वाली रावत महासभा अब पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत के समर्थन में उतरी।

समाज का दोषी मानने वाली रावत महासभा अब पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत के समर्थन में उतरी। दोबारा उम्मीदवारी को लेकर अमितशाह को लिखा पत्र।
======
रावत महासभा राजस्थान (अजमेर) ने गत 19 अक्टूबर को एक बयान जारी कर पुष्कर के विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत को समाज का दोषी माना था। जांच कमेटी के हवाले से कहा गया कि रावत प्रतिभा सम्मान समारोह में हंगामा करवाने के पीछे विधायक रावत का हाथ रहा। यह भी कहा गया कि अब विधायक और उनके समर्थकों को साधारण सभा में सजा का ऐलान किया जाएगा। लेकिन मात्र तीन दिन बाद 22 अक्टूबर को महासभा के महामंत्री मोहन सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह को एक पत्र लिखकर सुरेश रावत को ही दोबारा से पुष्कर से उम्मीदवार बनाने का आग्रह किया है। इस पत्र में महासभा की ओर से कहा गया कि अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, रामसमंद, चित्तौड़, उदयपुर आदि जिलों की 17 विधानसभा सीटों पर रावत मतदाताओं की बहुल्यता है। यदि सुरेश रावत को दोबारा से पुष्कर से उम्मीदवार बनाया जाता है तो इन सीटों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पत्र में रावत की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि रावत ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में पुष्कर का चहुंमुखी विकास भी करवाया है।
एस.पी.मित्तल) (22-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...